इस्लामाबाद: पाकिस्तान में बीती रात जबरदस्त अफरातफरी मची रही. पूरा पाकिस्तान अंधेरे में डूब गया. ये सब हुआ पॉवर सिस्टम के फेल होने की वजह से. पाकिस्तान का कोई ऐसा कस्बा, कोई ऐसा शहर नहीं था जहां बिजली ना गई हो. हालत ये है कि अब भी पाकिस्तान के ज्यादातर इलाकों में बिजली बहाल नहीं हो पाई है.
जैसे ही पूरे पाकिस्तान में बिजली गुल होने की खबर फैली, ट्विटर पर #blackout ट्रेंड करने लगा. कोई इसे भारतीय वायुसेना का हमला बता रहा था तो कोई साइबर अटैक... इस बीच पाकिस्तान के टीवी चैनलों पर भी पॉवर ब्लैकआउट की खबरें छाने लगी. तमाम जगहों से रिपोर्ट फोन करने लगे. बताया गया कि पाकिस्तान के सभी बड़े शहर कराची, इस्लामाबाद, लाहौर, पेशावर, रावलपिंडी हर जगह बिजली बिजली गुल हो गई है. इस अफरातफरी के बीच पाकिस्तान के उर्जा मंत्रालय की तरफ से ट्विटर पर एक बयान भी जारी किया गया.
मंत्रालय ने कहा, रात 11 बजकर 41 मिनट पर पॉवर ट्रांसमिशन सिस्टम की फ्रीक्वेंसी में अचानक 50 से 0 की गिरावट आने से पूरे देश में ब्लैकआउट हो गया है. वजह पता करने की कोशिश हो रही है, लोग संयम रखें.
आधे पाकिस्तान को अब भी बिजली का इंतजार
इसके बाद पाकिस्तान के सूचना मंत्री शिबली फराज ने भी एक लाइन का बयान जारी कर कहा कि एनटीडीसी के सिस्टम में तकनीकी खामी आई है, सिस्टम को रिस्टोर किया जा रहा है. कुछ देर बाद ऊर्जा मंत्रालय के ट्विटर अकाउंट से नेशनल पॉवर कंट्रोल सेंटर में बिजली की बहाली के काम को देखते हुए ऊर्जा मंत्री की एक तस्वीर भी जारी की गई. इसके बाद करीब 1.45 बजे एनटीडीसी के संगजनी और मर्दन ग्रिड में बिजली की बहाली की सूचना दी गई. फिर शाही बाग ग्रिड और बहरिया टाउन में भी बिजली की बहाली की खबर आई. सुबह होते होते इस्लामाबाद इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी के ग्रिड से भी बिजली चालू कर दी गई. हालांकि पावर ब्लैकआउट के कई घंटे बाद भी करीब करीब आधा पाकिस्तान अब भी बिजली का इंतजार कर रहा है.
पाकिस्तान में बिजली गुल होने की ये कहानी कोई नई बात नहीं है. इससे पहले 2018 में भी दो बार पाकिस्तान में पॉवर ब्लैकआउट हो चुका है. 2015 में भी जब बलूच आंदोलनकारियों ने पावर ग्रिड पर हमला किया था तो अस्सी फीसदी पाकिस्तान अंधेरे में डूब गया था.
ये भी पढ़ें-
भारत के बारे में इस पाकिस्तानी बच्चे की बातें जीत लेंगी आपका दिल, वायरल हो रहा वीडियो
जैश के सरगना मसूद अजहर को बड़ा झटका, पाकिस्तान की अदालत ने दिया ये आदेश