नई दिल्ली: पिछले हफ्ते पाकिस्तान के मौलाना तारिक जमील खबरों में रहे. दरअसल, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बगल में बैठकर वो रोते दिखे. पिछले हफ्ते मौलाना जब टीवी पर इमरान खान के साथ रोये तो दुनियाभर में खबर बनी. इसी रोने धोने के दौरान मौलाना ने एक बात कही जो अब पाकिस्तान में विवाद की बड़ी वजह है. मौलाना तारिक जमील बोलते बोलते ये बोल गए कि अश्लीलता की वजह से कोरोना वायरस फैला.


मौलाना के खिलाफ महिलाओं के एक वर्ग ने खोला मोर्चा


उस दिन तो ये बात पकड़ में नहीं आई लेकिन अब ये बात पाकिस्तान में सबसे बड़ा मुद्दा है. तारिक जमील पाकिस्तान में सबसे बड़ा मुद्दा इसलिए हो गए क्योंकि वो पाकिस्तान के तब्लीगी जमात का सबसे लोकप्रिय चेहरा हैं. मौलाना के रसूख के चलते मेन स्ट्रीम मीडिया में वहां बहस नहीं हो रही लेकिन इंटरनेट पर महिलाओं के एक वर्ग ने मौलाना की सोच के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है.


पाकिस्तान की मानवाधिकार मंत्री ने मौलाना के बयान की निंदा की


वहीं पाकिस्तान की मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी ने मौलवी के बयान की निंदा करते हुए गलत माना है. जब विवाद बहुत ज्यादा बढ़ गया तो मौलाना को बैकफुट पर आना पड़ा. आज मौलाना जमील ने ट्वीट करके माफी मांग ली है. ऐसा नहीं है कि मौलाना ने पहली बार महिलाओं के चाल चरित्र और पहनावे पर सवाल उठाये हैं, इससे पहले ये मौलाना महिलाओं के जिंस और पैंट पहनने को गलत ठहरा चुके हैं.


आईलैंड पर बनी है 900 रहस्यमय मूर्तियां, जानिये क्या है इसके पीछे का राज