Pakistan Maulana Tariq Masood: पाकिस्तान के मौलाना मुफ्ती तारिक मसूद बहुत बड़ी मुसीबत में फसते हुए नजर आ रहे हैं. इसकी वजह है ईशनिंदा. जी हां, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा था, जिसमें किसी सभा में मुफ्ती तारिक मसूद ये कहते हुए नजर आ रहें है कि पैगंबर साहब पढ़े-लिखे नहीं थे. उन्हें हमें नहीं मानना चाहिए. बस फिर क्या था बयान से जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद पूरे पाकिस्तान में उनके खिलाफ सिर तन से जुदा के नारे लगने शुरू हो गए. इस बात से घबरा कर उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि मैंने जो भी बोला उसके लिए माफी मांगता हूं. 


मुफ्ती तारिक मसूद के माफी मांगने पर भी पाकिस्तान की जनता शांत नजर नहीं आ रही है. उनके खिलाफ लगातार नारे लगाए जा रहे हैं. इस घटना पर एक भारतीय यूट्यूबर ने Indian Media Latest नाम के चैनल पर एक रिएक्शन वीडियो भी बनाई है, जिसमें देखा जा सकता है कि ईशनिंदा को लेकर पाकिस्तान में क्या हालात है. वीडियो के एक हिस्से में देखा जा सकता है कि खुद मुफ्ती तारिक मसूद कह रहे हैं कि पाकिस्तान में उनके घर के पास लोगों का हुजूम जमा हो गया है और कह रहे हैं कि गुस्ताख की सजा, सर तन से जुदा.



(वीडियो की पुष्टि एबीपी नहीं करता है)


पाकिस्तान की मीडिया में मुफ़्ती तारिक मसूद की चर्चा
मुफ्ती तारिक मसूद के खिलाफ पाकिस्तानियों का गुस्सा इस कदर फूट पड़ा है कि वो मौलाना डर के मारे कनाडा से वापस वतन लौटना नहीं चाह रहे हैं. उन्हें इस बात का डर सता रहा है कि कही न उनके साथ कुछ गलत न हो जाए.


हाल ही में ईशनींदा का पाकिस्तान में एक मामला देखने को मिला था, जिसमें एक शख्स को पुलिस वाले ने खुद जेल के अंदर गोली मार दी थी. वहीं मामले पर पाकिस्तानी मीडिया पर भी मौलाना को लेकर काफी चर्चा है. वहां की मीडिया साफ कह रही है कि अगर आपने पैगंबर को लेकर कुछ भी गलत बोला तो ये डेथ वॉरेंट की तरह होता है.


ये भी पढ़ें: Israel Conflict With Iran: ईरान का इजरायली PM बेंजामिन नेतन्याहू को मारने की साजिश, खुफिया एजेंसी ने किया दावा