इस्लामाबाद: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बावजूद करतारपुर कॉरिडोर इस साल नवंबर तक शुरू होने की उम्मीद है. इस सीमावर्ती गलियारे से सिख श्रद्धालु बिना वीजा के पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब मत्था टेकने जा सकेंगे.


पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद फैसल ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस मामले में जल्द ही एक बैठक बुलाई जाएगी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान बाबा गुरु नानक जी की 550वीं जयंती पर करतारपुर कॉरिडोर को खोल देगा.


सिखों के बेहद पवित्र तीर्थस्थलों में से एक करतारपुर साहिब गुरुद्वारा भारतीय सीमा से महज चंद किलोमीटर की दूरी पर पाकिस्तान में स्थित है. इस गलियारे से सिख श्रद्धालुओं को बिना वीजा गुरुद्वारे तक जाने की इजाजत होगी.

इससे पहले भारत ने करतारपुर कॉरिडोर के संचालन के लिए समझौते को अंतिम रूप देने के लिए एक प्रस्ताव भी साझा किया था. भारत को भी उम्मीद है कि पाकिस्तान इस साल नवंबर में गुरु नानक की 550वीं जयंती तक करतारपुर कॉरिडोर को तैयार करने के लिए इन प्रस्तावों पर तेजी से काम करेगा.


करतारपुर कॉरिडोर: भारत ने पाकिस्तान से जल्द बैठक बुलाने को कहा