TTP Terrorists: पाकिस्तान ने हाल के महीनों में देश में प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) की आतंकवादी गतिविधियां बढ़ने के बाद अफगानिस्तान की तालिबान सरकार से इस खतरे को समाप्त करने का आग्रह किया है. बुधवार को मीडिया में आयी खबरों में यह जानकारी दी गई है.


द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने मामले से जुड़े अधिकारियों के हवाले से कहा कि हालांकि अभी तक किए गए प्रयासों से यह बात सामने आयी है कि काबुल में सत्तासीन सरकार अभी भी टीटीपी मामले को बातचीत के माध्यम से सुलझाने में यकीन रखना है.


आतंकवादी संगठन से शांति वार्ता का अनुरोध


पाकिस्तान ने अफगान तालिबान के अनुरोध पर आतंकवादी संगठन से शांति वार्ता शुरू की है. शुरुआत में वार्ता से कुछ परिणाम निकला था क्योंकि टीटीपी अपने कुछ सदस्यों की पाकिस्तान वापसी के लिए संघर्ष विराम के लिए मान गया था.


तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने सुरक्षा अधिकारियों को निशाना बनाए जाने और हाल के महीने में लगातार हो रहे हमलों के बाद यह संघर्ष विराम खत्म हो गया है. पिछले तीन महीनों में पाकिस्तान में शरिया कानून लागू करने की मंशा रखने वाले टीटीपी ने 150 से ज्यादा आतंकवादी हमलों की जिम्मेदारी ली है.


हमले में 3 पुलिसकर्मियों की मौत 


देश में लगातार हो रहे हमलों के कारण पाकिस्तान का असैन्य और सेना अफगानिस्तान से उसकी नीति की समीक्षा करने को कह रहा है. पाकिस्तान (Pakistan) में हाल में ही तालिबानी आतंकवादियों ने पेशावर में एक पुलिस स्टेशन पर हमला किया था. इस हमले में 3 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी. इस में एक सीनियर पुलिस अधिकारी भी शामिल थे.


TTP ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी


पेशावर के एसएसपी ऑपरेशन टीम के मेंबर काशिफ अब्बासी ने बताया था कि करीब 6 से 7 आतंकवादियों ने खैबर कबायली जिले की सीमा से लगे सरबंद पुलिस थाने पर बम, ऑटोमेटिक हथियारों और स्नाइपर शॉट से हमला किया. गोलीबारी में तीन पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी. तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP)आतंकी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. 


ये भी पढ़ें-


Cristiano Ronaldo: सउदी अरब में रोमांटिक डेट पर अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जीना रोड्रिगेज को KISS करते नजर आये क्रिस्टियानो रोनाल्डो, क्या लिया जाएगा एक्शन