Pak Inflation: पाकिस्तान के मंत्री ने दी सलाह- महंगाई से बचने के लिए रोटी कम खाएं, चाय में चीनी कम डालें’
Pakistan Inflation: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और गिलगिट-बलटिस्तान के संघीय मंत्री अली अमीन गंडापुर ने लोगों को ‘चाय में चीनी कम डालने और रोटी कम खाने’ की सलाह दी है.
![Pak Inflation: पाकिस्तान के मंत्री ने दी सलाह- महंगाई से बचने के लिए रोटी कम खाएं, चाय में चीनी कम डालें’ Pakistan Minister Advice to take measure to counter inflation Pak Inflation: पाकिस्तान के मंत्री ने दी सलाह- महंगाई से बचने के लिए रोटी कम खाएं, चाय में चीनी कम डालें’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/14/4989f6b8eace44e12512decf46ba6c4d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistan Inflation: पाकिस्तान में महंगाई सिर चढ़कर बोल रही है. चीजों की कीमत अपने चरम पर है जिससे आम जनता त्रस्त है. इस बीच देश के लिए क़ुर्बानी और महंगाई से निपटने के लिए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और गिलगिट-बलटिस्तान के संघीय मंत्री अली अमीन गंडापुर ने लोगों को ‘चाय में चीनी कम डालने और रोटी कम खाने’ की सलाह दी है.
पाक ने फिर छेड़ा कश्मीर राग
इससे पहले, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने मंगलवार को कजाकिस्तान में एक बहुपक्षीय बैठक में कश्मीर का मुद्दा उठाते हुए कहा कि भारत के साथ ‘‘मुख्य विवाद’’ के समाधान के बिना दक्षिण एशिया में स्थायी शांति संभव नहीं है. कुरैशी ने वीडियो बयान के माध्यम से एशिया में वार्ता और विश्वास निर्माण उपाय सम्मेलन (सीआईसीए) के विदेश मंत्रियों की छठी बैठक को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की. बैठक की मेजबानी वर्तमान सीआईसीए अध्यक्ष कजाकिस्तान ने की.
विदेश कार्यालय के अनुसार, कुरैशी ने कहा, ‘‘दक्षिण एशिया में स्थायी शांति तब तक नहीं होगी जब तक कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के प्रस्तावों और कश्मीरी लोगों की इच्छाओं के अनुसार जम्मू कश्मीर के मुख्य विवाद को हल नहीं किया जाता है.’’ भारत ने पाकिस्तान से बार-बार कहा है कि ‘‘जम्मू कश्मीर "हमेशा भारत का अभिन्न अंग रहा है और हमेशा रहेगा.’’ भारत ने पाकिस्तान को वास्तविकता को स्वीकार करने और भारत विरोधी दुष्प्रचार को रोकने की भी सलाह दी है.
ये भी पढ़ें:
World Bank Report: दुनिया के 10 सबसे कर्जदार देशों में शामिल हुआ PAK, लोन मिलना भी होगा मुश्किल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)