Political Crisis In Pakistan: पाकिस्तान में राजनीतिक संकट गहराता जा रहा है. इस बीच अटकलें लगाई जा रही है कि इमरान खान प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं. इन अटकलों को हवा तब और मिली जब सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा और आईएसआई के महानिदेशक (डीजी) लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम इमरान खान से मिलने पहुंचे.
हालांकि आंतरिक मामलों के मंत्री शेख रशीद ने दावा किया है कि इस्तीफे का सवाल ही पैदा नहीं होता है, आखिरी गेंद तक इमरान खान लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि इमरान खान शाम को देश को संबोधित करेंगे. इस दौरान खत के बारे में बातचीत करेंगे.
इमरान खान ने पिछले दिनों दावा किया था कि उनकी सरकार को गिराने के लिए विदेश से साजिश रची गई है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनके दावों की पुष्टि करने वाला एक पत्र सबूत के तौर पर उनके पास है.
फवाद चौधरी ने भी दावा किया कि इमरान खान आखिरी बॉल तक खेलने वाले खिलाड़ी हैं, इस्तीफा नहीं होगा. मैदान लगेगा , दोस्त भी देखेंगे और दुश्मन भी.
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में नेता प्रतिपक्ष और पीएमएल-एन के नेता शहबाज शरीफ ने आज एक बार फिर इमरान के इस्तीफे की मांग की. शरीफ ने कहा कि जब बहुमत खो चुके हैं तो इमरान खान इस्तीफा दे दें.
बता दें कि इमरान खान गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रहे है. इस बीच इमरान सरकार के कानून मंत्री फारूक नसीम और आईटी मंत्री अमीनुल हक ने इस्तीफा देने का एलान किया है. दोनों ही नेता इमरान सरकार की सहयोगी पार्टी MQM के हैं. दोनों मंत्रियों के इस्तीफे के बाद इमरान खान की मुश्किलें और बढ़ गई.
खान के खिलाफ 25 मार्च को विपक्षी दलों ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था. पाकिस्तान की 342 सदस्यीय नेशनल असेंबली में खान की पार्टी के 155 सदस्य हैं और उसे सत्ता में बने रहने के लिए कम से कम 172 सांसदों के समर्थन की जरूरत है.