Lata Mangeshkar के निधन पर Pakistan में शोक, इमरान खान सरकार के मंत्री ने कही ये बात
Lata Mangeshkar Passes Away: पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी (Fawad Chaudhry), नेता प्रतिपक्ष शहबाज शरीफ समेत कई संगीत प्रेमियों ने लता दीदी के निधन पर गहरा शोक जताया है.
Lata Mangeshkar Demise: सुरों की मलिका अब नहीं रही. स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का 92 साल की उम्र में रविवार को मुंबई में निधन हो गया. लता दीदी के निधन पर देश में दो दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है. दशकों तक संगीत की दुनिया में राज करने वाली लता मंगेशकर के निधन के बाद भारत के साथ पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी लोग गमगीन हैं.
पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ( Fawad Chaudhry), नेता प्रतिपक्ष शहबाज शरीफ समेत कई संगीत प्रेमियों ने लता दीदी के निधन पर गहरा शोक जताया है. पाकिस्तान के मंत्री समेत कई लोगों ने लता मंगेशकर के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.
पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी ने लता दीदी को दी श्रद्धांजलि
लता मंगेशकर के निधन पर पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ( Fawad Chaudhry) ने पोस्ट शेयर कर लिखा, 'एक महान शख्सियत नहीं रहीं. लता मंगेशकर सुरों की मलिका थीं जिन्होंने दशकों तक संगीत की दुनिया पर राज किया. उनकी आवाज आने वाले वक्त में भी हर एक के दिलों पर राज करती रहेगी.'
A legend is no more, #LataMangeshkar was a melodious queen who ruled the world of music for decades she was uncrowned queen of music her voice shall keep ruling the Hearts of people for all times to come #RIPLataMangeshker
— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) February 6, 2022
कई पीढ़ियों को लता जी सुरीली आवाज से किया मंत्रमुग्ध- शहबाज शरीफ
पाकिस्तान के एक और नेता शहबाज शरीफ ने लता मंगेशकर के निधन पर शोक जताते हुए लिखा, 'संगीत की दुनिया ने एक ऐसी गायिका को खो दिया है जिसने अपनी सुरीली आवाज से पीढ़ियों को मंत्रमुग्ध कर दिया. मेरी पीढ़ी के लोग उनके खूबसूरत गानों को सुनकर बड़े हुए हैं जो हमेशा हमारी स्मृति का हिस्सा रहेंगे. ईश्वर उसकी आत्मा को शांति दे!
In the passing of Lata Mangeshkar, the world of music has lost a singing legend who mesmerized generations with her melodious voice. The people of my generation grew up listening to her beautiful songs that will remain part of our memory. May she rest in peace!
— Shehbaz Sharif (@CMShehbaz) February 6, 2022
बता दें कि पूरी दुनिया के दिलों पर राज करने वाली स्वरों की मलिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का आज मुंबई में निधन हो गया. वह पिछले 29 दिनों से ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थीं. लता जी के निधन के बाद भारत में दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है, अब दो दिन तक तिरंगा ध्वज आधा झुका रहेगा.
ये भी पढ़ें
इंदौर की जिस गली में जन्मी थीं 'स्वर कोकिला' Lata Mangeshkar, उसे उनके जीते जी नहीं मिल सका उनका नाम