पाकिस्तान के मंत्री बोले- सेटेलाइट से कश्मीर में इंटरनेट देंगे, नेटिजन्स ने कहा- खत्म हो जाओगे
चौधरी ने ट्विटर पर घोषणा की थी कि "इंटरनेट आजकल एक मौलिक अधिकार माना जाता है." इस पर एक ट्विटर यूजर ने कहा, "कृपया सैटेलाइट वॉर का गेम न खेलें. यह पाकिस्तान के लिए सबसे बुरा होगा.
नई दिल्ली: ट्विटर पर नेटिजन्स ने कश्मीर के लोगों को इंटरनेट मुहैया कराने को लेकर बयान देने के लिए पाकिस्तान के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद हुसैन चौधरी को ट्रोल किया. चौधरी ने ट्विटर पर घोषणा की थी कि "इंटरनेट आजकल एक मौलिक अधिकार माना जाता है."
फवाद चौधरी ने ट्वीट किया, ''दुनिया में इंटरनेट आज लोगों का मौलिक अधिकार माना जाता है. मैंने SPRACO से पूछा है कि क्या जम्मू-कश्मीर में सेटेलाइट के जरिए इंटरनेट सेवा दे सकते हैं.'' इस पर एक ट्विटर यूजर ने कहा, "कृपया सैटेलाइट वॉर का गेम न खेलें. यह पाकिस्तान के लिए सबसे बुरा होगा.
"Internet is considered a fundamental right nowadays.. I have asked SPRACO to check the feasibility of providing internet to caged citizens of Indian Occupied Jammu and Kashmir via satellite" - @fawadchaudhry pic.twitter.com/nre1PxoJqG
— Fawad Chaudhry (Updates) (@FawadPTIUpdates) November 14, 2019
इतना ही नहीं मंत्री ने SUPARCO (Space and Upper Atmosphere Research Commission) के नाम को 'SPRACO' लिखा, इस वजह से बी उन्हें सोशल मीडिया पर शर्मिंदा किया गया.
बता दें कि केंद्र के अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35 (ए) को खत्म करने के बाद से कश्मीर में इंटरनेट सेवा को निलंबित कर दिया गया है. अब जम्मू-कश्मीर को दो केंद्रशासित प्रदेशों, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के रूप में अलग कर दिया गया है. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेशों की अगुवाई उपराज्यपाल (एलजी) क्रमश: गिरीश चंद्र मुर्मू और आर के माथुर कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
FIFA 2022 World Cup Qualifiers: इंजुरी टाइम के गोल से भारत ने अफगानिस्तान से ड्रा खेला
Viral Video: लाइव न्यूज़ कवरेज के दौरान शख्स ने चुराई आइसक्रीम, हंस-हंसकर लोट-पोट हुए नेटिजन्स