पाकिस्तान की जलवायु परिवर्तन मंत्री का कोविड-19 पर गढ़ी गई परिभाषा चर्चा का विषय बन गई है. सोशल मीडिया यूजर उनके दिए परिभाषा की खिल्ली उड़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 का मतलब 19 प्वाइंट्स होते हैं जो किसी भी मुल्क में किसी भी तरीके से अप्लाई हो सकते हैं.


सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की जलवायु परिवर्तन मंत्री जरताज वजीर गुल का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्होंने कोविड-19 पर समझाने की कोशिश की है कि इसमें 19 प्वाइंट्स होते हैं जो किसी भी मुल्क में किसी भी तरह से अप्लाई हो सकते हैं. उन्होंने अपनी बात एक टीवी इंटरव्यू के दौरान कही. उन्होंने इसे फ्लू की एक किस्म बताते हुए कहा कि 19 प्वाइंट्स में एक है जो किसी मुल्क को प्रभावित कर सकता है. इसकी गंभीरता संबंधित मुल्क के लोगों की इम्यूनिटी लेवल पर निर्भर करता है.





उनका बयान सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर खिल्ली उड़ाने लगे. मुर्तजा सोलंगी नाम के ट्विटर यूजर ने व्यंग्य कसा, “अगर डोनाल्ड ट्रंप डॉक्टर फॉकी को हटाते हैं तो उनकी जगह लेने की वजीर गुल में जबरदस्त क्षमता है.”





एक अन्य ट्विटर यूजर ने भारतीय सिनेमा के हवाले से टिप्पणी की, “माधुरी ने फिल्म तेजाब में 13 तक इसलिए गाना गाया था क्योंकि उस वक्त भारत में 13 किस्म के तेजाब मुहैया थे.”






हालांकि सोशल मीडिया पर आलोचना के बाद मंत्री ने जुबान का फिसलना बताया. उन्होंने कहा, “रोजाना टीवी पर घंटों बिना किसी पर्ची के बात करती हूं. मेरा कहने का मतलब था कि महामारी का असर अलग-अलग मुल्कों में अलग-अलग होता है. मैं अपनी आलोचना से नहीं घबराती बल्कि इससे मजबूत होती हूं.”


चीन से सीमा विवाद के बीच सरकार ने तीनों सेनाओं को दी हथियार और गोला-बारूद खरीदने की छूट


दिल्ली पुलिस को मिला चार आतंकियों के राजधानी में प्रवेश करने का अलर्ट, सघन तलाशी अभियान शुरू