Pak Army Chief: पाकिस्तान को जल्द ही नया आर्मी चीफ मिलने वाला है. पाकिस्तान के गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की ओर से एक या दो दिन में नए आर्मी चीफ का एलान कर दिया जाएगा. गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह ने दावा किया है कि अगले दो दिनों के अंदर ही नए आर्मी चीफ का नाम पर मुहर लग जाएगी. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने नए आर्मी चीफ की नियुक्ति के लिए सारी प्रक्रिया को पूरा कर लिया है और अगले दो दिनों में इसे कागजी रूप दे दिया जाएगा.


जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक गृहमंत्री ने कहा कि नए आर्मी चीफ की नियुक्ति में कोई देरी नहीं की जाएगी. सारी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं. अगले एक या दो दिन में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की ओर से बाजवा के उत्तराधिकारी की घोषणा कर दी जाएगी. बता दें कि जनरल कमर जावेद बाजवा इसी महीने 29 नवंबर को रिटायर होने वाले हैं, इसलिए नए आर्मी चीफ के लिए मंथन शुरू हो चुका है. पाकिस्तान में आर्मी चीफ का पद काफी बड़ा माना जाता है. 


PM के पास होता है विशेषाधिकार


सनाउल्लाह ने कहा कि प्रधानमंत्री के पास सेना प्रमुख को नियुक्त करने का विशेषाधिकार होता है, उसके बाद भी सभी लोगों सो चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि इस परामर्श का ये मतलब भी नहीं है कि नए आर्मी चीफ के लिए कुछ शर्तों को निर्धारित करना हो. बता दें कि कानून के अनुसार पाक प्रधानमंत्री को शीर्ष तीन सितारा जनरलों में से ही आर्मी चीफ नियुक्त करने का अधिकार है. 


2016 में आर्मी चीफ बने थे बाजवा


जनरल बाजवा को 2016 में सेना प्रमुख नियुक्त किया गया था. 2019 में तत्कालीन इमरान सरकार ने उनके कार्यकाल को तीन साल के लिए और बढ़ा दिया था. एक विस्तार मिलने के बाद वे 6 साल से आर्मी चीफ पद पर अपनी सेवा दे रहे हैं. बता दें कि पाकिस्तान में आर्मी चीफ का बड़ा रुतबा होता है. सरकार में भी उसका दखल रहता है. यही कारण है कि पाकिस्तान के 76 साल के इतिहास में 36 साल सैन्य शासन रहा. 


कई महीनों से सुर्खियों में थे आर्मी चीफ


पाकिस्तान का आर्मी चीफ हमेशा ही सुर्खियों में रहता है, लेकिन पिछले कुछ महीनों से जनरल बाजवा भी काफी चर्चा में रहे. इमरान खान ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने से पहले आर्मी चीफ जनरल बाजवा पर सरकार गिराने के लिए साजिश रचने का आरोप लगाया था. वहीं इमरान खान के मार्च को लेकर जनरल बाजवा ने भी उनको धमकी दी थी. बाजवा ने इमरान से कहा था कि यदि उन्होंने सत्ता परिवर्तन की कोशिश की, तो पाक आर्मी उनको कुचलकर रख देगी. 


ये भी पढ़ें-Pakistan: इमरान खान पर हमले की जांच के लिए गठित JIT ने गिरफ्तार संदिग्ध से की पूछताछ, खुलेंगे कई राज