Pakistan Minister Fawad Chaudhry On Taliban: अफगानिस्तान में तालिबान सरकार (Taliban Government In Afghanistan) ने सोमवार को एक फरमान जारी करते हुए देश की महिलाओं को अकेले लंबी दूरी की यात्रा (Long Travel) करने पर रोक लगा दी है. इसे लेकर पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी (Fawad Chaudhry) ने तालिबान की आलोचना की है. उन्होंने इसे पाकिस्तान (Pakistan) के लिए खतरा बताया है. उन्होंने कहा इस तरह की पतनशील सोच पाकिस्तान के लिए खतरा है.
इस्लामाबाद में एक समारोह को संबोधित करते हुए सूचना मंत्री ने कहा, "हमलोग अफगानिस्तान के लोगों की पूरी मदद देना चाहते हैं, जहां पर तालिबान काबिज है, जो कह रहे हैं कि महिलाएं अकेले यात्रा नहीं कर सकती हैं या स्कूल और कॉलेज नहीं जा सकती हैं. इस तरह की प्रतिगामी सोच (Retrogressive Thinking) पाकिस्तान के लिए खतरा है."
पाक के धार्मिक राज्य होने को लेकर क्या कहा?
इस दौरान मंत्री ने कहा, "पाकिस्तान का मकसद अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा और उनकी सुरक्षा करना है. हमारी असल चुनौती ये है कि कायद-ए-आज़म मोहम्मद अली जिन्ना के पाकिस्तान को कैसे फिर से हासिल किया जाए." उन्होंने कहा, "यह भ्रम दूर किया जाना चाहिए कि कायद-ए-आज़म पाकिस्तान को एक धार्मिक राज्य बनाना चाहते थे."
'जिन्ना ने अल्पसंख्यकों की भूमिका को स्पष्ट किया है'
उन्होंने कहा, "कायद-ए-आज़म कभी नहीं चाहते थे कि पाकिस्तान एक धार्मिक राज्य बने. उनकी पूरी जीवनशैली उन लोगों से विपरीत थी, जो आज भी पाकिस्तान को एक पिछड़ा देश बनाने के लिए उनके नाम का इस्तेमाल करते हैं." चौधरी ने कहा, "जिन्ना ने अल्पसंख्यकों की भूमिका को स्पष्ट किया है और राज्य को धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं है."
'प्रतिगामी सोच के खिलाफ लड़ाई अस्तित्व के लिए अहम'
चौधरी ने कहा, "वर्तमान पाकिस्तान जिन्ना और अल्लामा इकबाल की सोच से अलग है, क्योंकि यह प्रतिगामी सोच का एक प्रोडक्ट था, जो बाद में सामने आया और पाकिस्तान के पतन का कारण बना. प्रतिगामी सोच के खिलाफ लड़ाई पाकिस्तान के अस्तित्व के लिए बहुत अहम है और इसे जीतकर ही हम या कोई अन्य देश आगे बढ़ सकता है.