Pakistan Mob Lynching: पाकिस्तान (Pakistan) में शनिवार (11 फरवरी) को हिंसक भीड़ ने ननकाना साहिब पुलिस थाने (Nankana Sahib Police Station) पर धावा बोल दिया. पुलिस ने बताया कि इस दौरान भीड़ ने ईशनिंदा के आरोपी को पहले बुरी तरह पीटा फिर उसे जिंदा जला दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से सैकड़ों युवा पुलिस परिसर को घेरते हैं और किस तरह आरोपी की पिटाई करते हैं और उसे आग के हवाले कर देते हैं.
वीडियो में एक व्यक्ति को पैरों से घसीटते हुए, उसके कपड़े उतारते हुए और डंडों से उसे पीटते हुए दिखाया गया है. जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, जब भीड़ कथित ईशनिंदा के आरोप में सलाखों के पीछे डाले गए व्यक्ति को पीट-पीटकर मार रही थी, तब स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) वारबर्टन फिरोज भट्टी और अन्य पुलिस कर्मी अपनी जान बचाने के लिए घटनास्थल से भाग निकले.
दो पुलिस अधिकारी निलंबित
शुरूआती रिपोर्टों से पता चला है कि जब गुस्साई भीड़ इलाके में पहुंची तो वह व्यक्ति पुलिस हिरासत में था. पंजाब पुलिस के महानिरीक्षक डॉ. उस्मान अनवर ने इस हत्या को रोकने में विफल रहने पर दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. वहीं, घटना पर संज्ञान लेते हुए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने जांच के आदेश दिए हैं.
कुरान के अपमान का था आरोप
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मुहम्मद वारिस के रूप में पहचाने जाने वाले पीड़ित को कथित तौर पर कुरान का अपमान करने के आरोप में हिरासत में लिया गया था. वॉयस ऑफ अमेरिका की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा कि कथित अपराध की खबर ने निवासियों को नाराज कर दिया और उनमें से सैकड़ों लोगों ने बाद में थाने का घेराव किया और आरोपियों को उन्हें सौंपने की मांग की. भारी भीड़ को देखकर पुलिस अधिकारी मौके से भाग गए और हिंसक भीड़ ने व्यक्ति को मार डाला
ये भी पढ़ें:
Turkiye Earthquake: विनाशकारी भूकंप के बाद कर रहे थे लूटपाट, 48 लोग हुए गिरफ्तार