RAW से डरा पाकिस्तान, मुमताज जहरा बलोच बोलीं- भारत घर में घुसकर मार रहा
Mumtaz Zahra Baloch: पाकिस्तान ने अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट का हवाला देते हुए भारत पर आरोप लगाया है कि वो देश के बाहर आतंकवादियों के खिलाफ कथित अभियान चला रहा है.
Pakistan Afraid of RAW: पाकिस्तान भारत की खुफिया एजेंसी RAW के डरा हुआ है. उसने अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट का हवाला देते हुए भारत पर आरोप लगाया है कि वो देश के बाहर आतंकवादियों के खिलाफ कथित अभियान चला रहा है.
इस्लामाबाद में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने इस पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा,'' भारत का (आतंकियों की) हत्याओं और अपहरण का अभियान पाकिस्तान से बाहर भी फैल गया है.'' उन्होंने कहा कि इस नेटवर्क से पाकिस्तान अकेला ही प्रभावित नहीं है बल्कि वैश्विक स्तर पर इसने चिंताएं पैदा की हैं.
अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट ने क्या किया था दावा
अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट ने भारत पर कई आरोप लगाए थे. हाल ही में अपनी रिपोर्ट में अखबार ने भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) पर आरोप लगाया था कि वो लगातार पाकिस्तान के अंदर हत्याएं कर रही हैं. अखबार ने कहा था कि भारत ऐसा साल 2021 से ही कर रहा है. वॉशिंगटन पोस्ट के अलावा ब्रिटिश मीडिया आउटलेट द गार्जिन ने भी ऐसा ही दावा किया था. अखबार ने दावा किया था कि भारत ने 20 आतंकियों को मारने का प्लान बनाया जो विदेशों में रहते हैं. कई आतंकियों की हत्या भी की गई. अखबार ने आरोप लगाया था कि इस प्लान की जानकारी भारतीय पीएम मोदी को थी. अब पाकिस्तान ने इन्हीं दावों के आधार पर प्रतिक्रिया दी है.
जब पाकिस्तान के खिलाफ अमेरिका ने उठाया सवाल तो भड़की थीं मुमताज जहरा बलूच
जो पाकिस्तान इस बार अमेरिकी रिपोर्ट का हवाला देकर भारत पर आरोप लगा रहा है उसी पाकिस्तान ने अमेरिका की उस रिपोर्ट को खारिज किया था जिसमें अमेरिका ने पाकिस्तान के आम चुनाव में धांधली को लेकर सवाल उठाए थे. उस वक्त मुमताज जहरा बलूच अमेरिका पर भड़क गई थीं. उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान रचनात्मक बातचीत और सहभागिता में विश्वास करता है. अमेरिका का यह प्रस्ताव न तो रचनात्मक हैं और न ही उद्देश्यपूर्ण.