Pakisant Gurudwar Panja Sahib: पाकिस्तान (Pakistan) के हसन अब्दाल इलाके में स्थित गुरुद्वारा श्री पंजा साहिब (Gurdwara Sri Panja Sahib) में फिल्म की स्टारकास्ट एवं टीम के कथित तौर पर जूते पहनकर गुरुद्वारा में प्रवेश करने और बिना पूर्व अनुमति के गुरुद्वारा परिसर के अंदर फिल्म की शूटिंग करने की घटना सामने आई है. बीजेपी (BJP) नेता मनजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Singh Sirsa) ने इस घटना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इस पर आपत्ति जताई है. 


मनजिंदर सिंह सिरसा के अनुसार, 29 सितंबर को एक फिल्म से जुड़े कलाकार और उसका स्टाफ पाकिस्तान के गुरुद्वारा पंजा साहिब में जूते पहनकर पहुंचे. बीजेपी नेता ने दावा किया कि पुलिस ने घटना को रिकॉर्ड करने वाले एक भक्त को हिरासत में ले लिया.   


लोगों को मिल रही धमकी


सिरसा को एक वीडियो में कहते हुए सुना जा रहा है कि जिस दिन से उस व्यक्ति ने यह वीडियो बनाया उसके बाद से उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. एक सिख एक सिख भाई ने मेरे साथ वीडियो साझा किया और कहा कि स्थानीय लोगों को घटना के बारे में बोलने पर धमकाया जा रहा है. 






सिरसा ने लागाया ये आरोप


बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस घटना के बाद आरोप लगाते हुए कहा कि पाकिस्तान में बेअदबी की कोशिशें लगातार जारी हैं क्योंकि पाकिस्तान सरकार सिख धर्म के खिलाफ इस तरह के हरकतों की अनदेखी कर रही है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, "हम इस ईशनिंदा की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. मैं भारत सरकार से आग्रह करता हूं कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए इस मुद्दे को पाकिस्तान सरकार के साथ उठाएं."


गुरुद्वारा प्रबंधक ने जताई आपत्ति


बताया जा रहा है कि 'लाहौर--लाहौर ए' के दर्जनभर मुस्लिम कलाकार पगड़ियां बांधकर पवित्र गुरुद्वारा में फिल्म के कुछ सीन की शूटिंग करने के लिए पहुंचे थे. जब गुरुद्वारा साहिब में आई संगत ने इन पाकिस्तानी कलाकारों को गुरुद्वारे के भीतर जूते पहने देखा तो इसका विरोध किया. गुरुद्वारा प्रबंधक ने इस घटना को लेकर आपत्ति दर्ज कराई और कहा कि गुरुद्वारा साहिब को शूटिंग स्पॉट नहीं बनाया जा सकता. वहीं इन कलाकारों पर गलत तरीके से पगड़ी पहनकर गुरुद्वारे में प्रवेश करने और उसपर आपत्ति जताने पर सिखों से उलझने का भी आरोप है. 


इसे भी पढ़ेंः-


IAF को मिली नई ताकत, शामिल किया गया 10 स्वदेशी LCH 'प्रचंड', जानें क्यों चीन-पाक की उड़ेगी नींद, 10 प्वाइंट्स


Fake Medicines: दवा खरीदते ही चेक कर सकेंगे असली है या नकली, QR कोड दे देगा पूरी जानकारी