Punjab Pakistan Election: पाकिस्तान में राजनीतिक अस्थिरता के बीच देश के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष नवाज शरीफ ने पंजाब चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, नवाज शरीफ ने पार्टी नेताओं को पंजाब में प्रांतीय चुनावों की पूरी ताकत से तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया है.
नवाज शरीफ का फैसला पंजाब की प्रांतीय विधानसभा के भंग होने के बाद आया है. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री चौधरी परवेज इलाही ने विधानसभा में बहुमत हासिल किया और औपचारिक रूप से राज्यपाल को सदन को भंग करने की सलाह दी.
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को दिए निर्देश
द ट्रिब्यून ने आगे बताया कि पाकिस्तान की सूचना और प्रसारण मंत्री, मरियम औरंगजेब ने ट्वीट किया कि नवाज ने पार्टी को पंजाब में चुनाव के लिए तैयार होने का निर्देश देकर एक 'बड़ा फैसला' लिया है. वर्चुअल मीटिंग में पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ ने अपने भाई और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों की निगरानी के लिए एक संसदीय बोर्ड समिति गठित करने का निर्देश दिया.
तैयारी और ताकत के साथ आगे बढ़ें...
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट में पाकिस्तान के पूर्व पीएम के हवाले से कहा गया है, "कार्यकर्ता पूरे जुनून, आत्मविश्वास, तैयारी और ताकत के साथ आगे बढ़ें." शरीफ ने यह भी कहा कि सभी संसाधनों को जुटाया जाए और प्रांतीय चुनावों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के प्रयास किए जाने चाहिए. रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब विधानसभा पहले ही भंग की जा चुकी है जबकि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत भंग होने के कगार पर है.
बता दें कि पूर्व पीएम इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) दोनों विधानसभाओं में बहुमत में थी.
यह भी पढ़ें: Nepal Plane Crash LIVE: नेपाल प्लेन हादसे के बाद अब तक निकाले गए 64 शव - रेस्क्यू ऑपरेशन जारी