पाई-पाई को मजबूर पाक ने इंडियन इकोनॉमी पर उठाए सवाल? बड़े नेता का दावा- भारत में पाकिस्तान से ज्यादा गरीबी, वहां वॉशरूम तक...
कामरान उस्मानी ने कहा कि इंडिया पांचवीं दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है तो ये भी देखें कि वहां की आबादी ज्यादा है, मार्केट बड़ी है और टैक्स भी ज्यादा आता है.

'भारत में इतनी गरीबी, सड़कों पर लोग रातें गुजारते हैं और वहां वॉशरूम तक नहीं हैं', एक बड़े पाकिस्तानी नेता ने ये दावे किए हैं. उन्होंने न सिर्फ इंडियन इकोनॉमी पर सवाल उठाए बल्कि ये भी कहा है कि बहुत सी चीजें आर्टिफिशियल हैं यानी बढ़ा चढ़ाकर दुनिया के सामने भारत पेश करता है. पाकिस्तान की हालत किसी छिपी नहीं है. पाई-पाई को वो मोहताज है और हर वक्त उसको कर्ज का खौफ सताता रहता है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष, वर्ल्ड बैंक, यूएई, सऊदी अरब और चीन का पहले से अरबों का कर्जा है, जिसे वापस करने की हालत में वो है नहीं, बल्कि हर साल और कर्जा ले लेता है.
पाक यूट्यूबर सोहेब चौधरी से पाकिस्तान मुस्लिम लीग यूथ विंग के प्रमुख कामरान सईद उस्मानी ने कहा है कि इंडिया ने इकोनॉमिकली ग्रो किया, लेकिन बहुत सी चीजें न आर्टिफिशियल भी हैं. उन्होंने कहा, 'ये मेरा ओपिनियन है, शायद मैं टोटली गलत हूं, आप इंडिया को उस एंगल से देख रहे हैं जिस एंगल से एक पॉलिटिशियन आपको दिखाने की कोशिश कर रहा है. मैं एक पॉलिटिशियन हूं तो मैं समझता हूं कि किस ऑप्टिक से दिखाने की कोशिश की जा रही है. ये मुझे महसूस होता है कि ये एक पॉलिटिकल कैंपेन जैसा है.'
उनसे जब इंडियन इकोनॉमी की बात की गई कि भारत दुनिया में पांचवें नंबर पर है और बहुत जल्दी चौथे पर आ जाएगा तो कामरान उस्मानी ने कहा कि इंडिया का मार्केट भी तो बड़ा है. उन्होंने कहा कि भारत की मार्केट बहुत बड़ी है, आबादी ज्यादा है तो टैक्स भी तो उतना ज्यादा ही इकट्ठा होता है. कंज्यूमर भी उतना ज्यादा होगा. कामरान उस्मानी ने कहा, 'मुझे ऐसा महसूस होता है कि जब एक पॉलिटिकल कैंपेन स्टार्ट होती है न तो उसमें एक लीडर को, चाहे वह अच्छा है या वह बुरा है, या उसने कोई काम इलाके में कुछ किए हैं, या नहीं किए, पर हम दिखाते यही हैं कि यार पहले जमीन बंजर थी, अब दूध की नहरें बह रही हैं.'
उनसे कहा गया कि हमें तो पाकिस्तान में पहले मूवीज में दिखाया जाता था कि इंडिया में वॉशरूम तक नहीं हैं, लोग सड़कों पर सोते हैं फिर भी देखिए वो आज हमसे कितना आगे निकल गया है तो कामरान ने कहा कि भारत में अभी भी ऐसे ही हालात हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और भारत पॉपुलेशन मैच नहीं करती है. इंडियन 150 करोड़ हैं और पाकिस्तानी 30 करोड़ हैं. उन्होंने कहा कि एवरेज जब निकालेंगे न तो देखेंगे कि यहां पर कितने पर्सेंट लोग जमीन पर सोते हैं और इंडिया में कितने. इंडिया में गरीबी पाकिस्तान से ज्यादा है.
कामरान उस्मानी ने कहा कि टाटा, बिरला, अडानी या अंबानी को न देखें. मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में मार्क जुकरबर्ग को देख के ज्यादा इंप्रेस न हों. वो एक बहुत बड़ी मार्केट है. वो उन दोनों का म्यूचुअल बेनिफिट है. यूट्यूबर ने कामरान से कहा कि तो आपके ख्याल से अगर इंडियन प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी को दूसरे मुल्कों में रिस्पेक्ट दी जाती है पूरी दुनिया में, जबकि पाकिस्तानी प्राइम मिनिस्टर शहबाज शरीफ को उतनी नहीं मिलती तो उसकी वजह ये है कि भारत की आबादी ज्यादा है या उनकी मार्केट बड़ी है. कामरान उस्मानी ने इस पर कहा कि हां जाहिर से बात है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

