MLA raises voice for Biharis  in Sindh, Pakistan : पाकिस्तान में एक बिहारी की दहाड़ से राजनीतिक हलचल मच गई है. जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, वायरल वीडियो पाकिस्तान के सिंध राज्य की विधानसभा का है, जहां, एक बिहारी एमएलए की दहाड़ से पाकिस्तान की केंद्र में बैठी शहबाज सरकार भी अपना माथा नोचने को मजबूर हो गई. वीडियो में एमएलए सिंध में बिहारियों की वर्तमान स्थिति के लेकर पाकिस्तान सरकार को लताड़ लगाते दिखे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर बिहार की जनता के साथ पूरा भारत गर्व महसूस करेगा.


पाकिस्तान के सिंध की विधानसभा में गरजे एमएलए


वीडियो में पाकिस्तान के सिंध की विधानसभा का माहौल काफी गरम दिख रहा है. इसमें सिंध विधानसभा पीएस 121 ओरंगी टाउन (एमक्यूएम पाकिस्तान) के सदस्य इंजीनियर हाफिज सैयद एजाजुल हक सिंध सरकार पर बरसते दिखे. उन्होंने पाकिस्तान की सरकार पर बिहारी मुसलमानों से भेदभाव करने का आरोप लगाया. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने बिहारी मुसलमान औऱ बांग्लादेश से आए मुसलमानों से भेदभाव और उनकी दयनीय स्थिति को लेकर पाकिस्तानी सरकार को खूब लताड़ लगाई.


बिहारियों के वजह से है पाकिस्तान का वजूदः एजाजुल हक


 






इस वीडियो को एमएलए इंजीनियर हाफिज सैयद एजाजुल हक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट elegantib56 से पोस्ट किया है, जिसे अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो में एजाजुल कह रहे है, “बिहारी वे हैं, जिन्होंने पाकिस्तान को बनाया है. पाकिस्तान उन बिहारियों की वजह से आज वजूद में है. हिंदुस्तान में नारा लगा था क बन के रहेगा हिंदुस्तान और पाकिस्तान. बांग्लादेश से आए बिहारी आज भी पाकिस्तान के रेफ्यूजी कॉलोनियों में रह रहे हैं और वहां पाकिस्तान का नारा लगा रहे हैं.”


उन्होंने आगे कहा, “आप बिहारियों को गाली कह रहे हैं, उनका हक नहीं दे रहे हैं, उनको अपनाने से इंकार कर रहे हैं. आप बिहारी और बिहारी लफ्ज को गाली बता रहे हैं. आप भूल गए कि ये बिहारी कौन हैं? हम अपने हिस्सों का पाकिस्तान लेकर आए थे.. बिककर आए थे, लड़कर आए थे.. आज तुम्हारे जितना है, उससे कहीं ज्यादा हम छोड़कर आए थे.”


यह भी पढे़ेंः खाड़ी देशों में पाकिस्तान की फजीहत, इन मुस्लिम देशों ने ही एंट्री पर लगाया बैन! जानिए वजह