Pakistan Political Crisis: अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले पाकिस्तान नेशनल असेंबली के स्पीकर, डिप्टी स्पीकर ने दिया इस्तीफा
पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार मुश्किल में फंसती दिख रही है. वहीं अविश्वास मत पर वोटिंग से पहले पाकिस्तान नेशनल असेंबली के स्पीकर और डिप्टी स्पीकर ने इस्तीफा दे दिया है.
![Pakistan Political Crisis: अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले पाकिस्तान नेशनल असेंबली के स्पीकर, डिप्टी स्पीकर ने दिया इस्तीफा Pakistan National Assembly Speaker and Dy Speaker resign before of vote on no-confidence motion Pakistan Political Crisis: अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले पाकिस्तान नेशनल असेंबली के स्पीकर, डिप्टी स्पीकर ने दिया इस्तीफा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/03/24261917e3d98fc7f1d9ae2c08962c33_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पाकिस्तान में राजनीतिक अस्थिरता के बीच जहां प्रधानमंत्री इमरान खान को अपनी कुर्सी बचाना मुश्किल हो गया है, वहीं पाकिस्तान नेशनल असेंबली के स्पीकर और डिप्टी स्पीकर ने अविश्वास मत से पहले अपना इस्तीफा दे दिया है. फिलहाल इस सियासी घमासान के बीच पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग शुरू हो गई है.
फिलहाल पाकिस्तान में पीएम इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग की प्रक्रिया शुरू होने से पहले नेशनल असेंबली के स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के इस्तीफा दिए जाने के बाद उनकी जगह दूसरे नेता को उनकी चेयर पर बैठाया गया है.वहीं खास बात यह है कि इमरान खान की पार्टी के एक भी सांसद सदन में मौजूद नहीं हैं.
फिलहाल इन सभी के बीच पाकिस्तान की संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले इमरान खान ने प्रधानमंत्री आवास छोड़ दिया है, और वह बनीगाला रवाना हो गए हैं. जिससे इमरान खान की हार तय मानी जा रही है. वहीं मजबूत हो रहे विपक्ष ने शहबाज शरीफ के चेहरे को अपने नेता के तौर पर आगे किया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ हो सकते हैं.
बता दें कि पाकिस्तानी नेशनल असेंबली में कुल 342 सदस्य हैं, जिसमें 172 बहुमत होता है. पीटीआई के नेतृत्व वाला गठबंधन 179 सदस्यों के समर्थन से बनाया गया था, जिसमें इमरान खान की पीटीआई में 155 सदस्य थे. वहीं पीटीआई द्वारा अपने प्रमुख सहयोगी मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) को खोने के बाद इमरान खान को एक बड़ा झटका लगा था और विपक्षी दल ने 8 मार्च को पीएम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था.
इसे भी पढ़ेंः
संसद शुरू हुई तो भारत के खिलाफ उगला जहर, अमेरिका को भी कोसा, बहुत कुछ बोले इमरान खान के विदेश मंत्री
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)