Maryam Nawaz on Peshawar Mosque Blast: पेशावर ब्लास्ट को लेकर पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज का गुस्सा पूर्व आईएसआई प्रमुख पर फूट पड़ा. पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री की बेटी मरियम नवाज (Maryam Nawaz) ने बुधवार (1 फरवरी) को पूर्व जासूस जनरल फैज हामिद (Gen Faiz Hamid) को पेशावर में एक हाई सिक्योरिटी वाले क्षेत्र की मस्जिद में हुए आत्मघाती धमाके के लिए कसूरवार ठहराया.
पाकिस्तान (Pakistan) के पेशावर में सोमवार (30 जनवरी) को एक मस्जिद में हुए विस्फोट में कई पुलिसकर्मियों समेत 101 लोगों की जान चली गई थी. वहीं, 200 से अधिक लोग जख्मी हुए थे.
पेशावर ब्लास्ट के लिए कौन जिम्मेदार?
सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की वरिष्ठ उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने पार्टी की एक सभा के दौरान कहा, "पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान के मददगार जनरल फैज हामिद कोर कमांडर के रूप में पेशावर में तैनात थे. फैज ही पेशावर की मस्जिद में हुए हमले के लिए जिम्मेदार हैं."
पूर्व ISI चीफ को ठहराया कसूरवार
मरियम ने आगे पूछा, "वह जनरल हामिद, जिसे इमरान खान अपनी आंख, हाथ और कान कहता था, पेशावर (कॉर्प्स कमांडर) में तैनात था. उसने आतंकवादियों (अफगानिस्तान से) के लिए दरवाजे क्यों खोले? उसने क्यों कहा कि आतंकवादी हमारे भाई थे और उन्हें पाकिस्तान आमंत्रित किया? उसने कट्टर आतंकवादियों को जेल से क्यों रिहा किया?" उन्होंने आगे कहा अगर कि जनरल हामिद पाकिस्तान की आंख, हाथ और कान बन जाते तो यह स्थिति नहीं आती.
इमरान और बाजवा में विवाद का केंद्र थे हामिद
लेफ्टिनेंट जनरल हामिद, जिन्होंने जून 2019 से नवंबर 2021 तक जासूसी एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के प्रमुख के रूप में कार्य किया था. वो अफगानिस्तान का दौरा करने वाले वो पहले बड़े अधिकारी थे, जब अगस्त 2021 के मध्य में तालिबान ने काबुल पर कब्जा कर लिया था. आईएसआई के प्रमुख के रूप में अपने कार्यकाल के अंतिम चरण में वो इमरान खान और तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल क़मर जावेद बाजवा के बीच एक विवाद का केंद्र बन गए थे.
बता दें कि पेशावर (Peshawar) में पुलिस लाइंस इलाके की मस्जिद में 30 जनवरी को नमाज के दौरान एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया था. प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने हमले की जिम्मेदारी ली थी.