Pakistan News: पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के प्रमुख नवाज शरीफ ने कहा है कि देश में मौजूदा संकट के लिए पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसी आईएसआई के पूर्व प्रमुख जिम्मेदार हैं. इन्होंने 2018 के आम चुनाव में धांधली कर इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार को सत्ता में बैठाया.


जियो न्यूज के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा और इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के पूर्व महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल फैज हामिद ने अपनी निजी इच्छाओं और सनक के चलते पाकिस्तान को संकट में धकेलने का काम किया.


चुनाव में धांधली करने की साजिश- नवाज शरीफ


पाकिस्तान के वरिष्ठ पीएमएल-एन नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के बाद बुधवार को लंदन में शरीफ ने मीडिया से बातचीत में पीएमएल-एन की सार्वजनिक सभा में अपने 2016 के गुजरांवाला भाषण को याद किया. इसमें उन्होंने सीधे तौर पर आरोप लगाया था कि अधिकारी 2018 में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की सरकार बनाने के लिए चुनाव में धांधली करने की साजिश की.


रिपोर्ट के अनुसार, उस समय शरीफ ने सेना के शीर्ष अधिकारियों पर उनकी सरकार को हटाने, इमरान खान को प्रधानमंत्री के रूप में स्थापित करने, मीडिया का मुंह बंद करने, न्यायपालिका पर दबाव बनाने और विपक्षी नेताओं को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था.


निजी फायदे के लिए पाकिस्तान का इस्तेमाल- नवाज शरीफ


यह पूछे जाने पर कि क्या वह देश की स्थिति के लिए जनरल बाजवा और जनरल फैज को जिम्मेदार ठहराते हैं, शरीफ ने कहा, ‘‘वास्तविकता सबके सामने है. अब कोई नाम या चेहरा छिपा नहीं है. पाकिस्तान को निजी फायदे के लिए इस्तेमाल किया गया. यह देश के साथ किया गया एक क्रूर मजाक था.' शरीफ (73) ने कहा, 'लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) फैज और जनरल (सेवानिवृत्त) बाजवा अपनी निजी इच्छाओं की पूर्ति के लिए यह सब करने के जिम्मेदार हैं.'


यह भी पढ़ें.


Bageshwar Dham: 'ये पंडित हैं कि क्या हैं...', बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को छत्तीसगढ़ के मंत्री ने दे डाली चुनौती