पाकिस्तान में गंभीर सियासी संकट बरकरार है. इमरान खान की मुश्किलें और बढ़ गई हैं क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने और नेशनल असेंबली को भंग किए जाने को असंवैधानिक करार दे दिया है. इस बीच पाकिस्तान की राजनीति में इमरान खान की जो दुर्दशा हुई, उस पर सबसे ज्यादा खुशी शायद नवाज शरीफ को हुई है जो कि पाकिस्तान से दूर लंदन में रह रहे हैं.


पाकिस्तान के सियासी संकट की पल-पल की जानकारी नवाज शरीफ लंदन में बैठकर ही ले रहे हैं. जिन नवाज शरीफ को सत्ता से बेदखल करके पाकिस्तान की सेना ने करीब चार साल पहले इमरान खान का रास्ता आसान किया था, वही नवाज शरीफ इमरान सरकार के पतन की दास्तान अपने समर्थकों के साथ टीवी पर देखते रहे. अपने मुल्क से हजारों किलोमीटर दूर लंदन में बैठकर वो पाकिस्तान की सियासत में हो रही हलचल पर काफी बारिकी से नजर रख रहे हैं.


पाकिस्तान के हालात पर सबसे ज्यादा खुश हैं नवाज शरीफ!


पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने देश की सियासत में हो रही हलचल को लेकर टिप्पणी करते हुए पाकिस्तान कौम को मुबारकबाद दिया है. उन्होंने कहा कि जनता को ऐसे शख्स से निजात मिली है जिसने पाकिस्तान को बर्बाद कर दिया. भूखा मार दिया है. पाकिस्तान को कंगाल करके रख दिया है. नवाज शरीफ भले ही कुछ साल से पाकिस्तान में नहीं हैं लेकिन इमरान सरकार के खिलाफ उनकी बेटी पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष मरियम शरीफ लड़ती हुई दिखीं. वो पाकिस्तान में सियासी हालातों की पल-पल की जानकारी अपने पिता को देती रहीं हैं.


नवाज शरीफ के परिवार का सियासी रास्ता हो सकता है साफ


6 अप्रैल को जब पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में उनके भतीजे हमजा शरीफ को सीएम बनाया गया तो मरियम शरीफ अपनी पार्टी के सांसदों को लेकर बस से गईं और नवाज शरीफ को वीडियो कॉल करके बताती रहीं. अगर इमरान सरकार अविश्वास प्रस्ताव में हार गई तो नवाज शरीफ परिवार की सत्ता में वापसी का रास्ता साफ हो सकता है. विपक्ष ने नवाज शरीफ के छोटे भाई शहबाज शरीफ को पीएम का चेहरा घोषित किया है. ऐसे में इमरान का रास्ता अगर बिल्कुल बंद हो जाता है तो नवाज शरीफ परिवार का रास्ता खुलने की संभावना है.


ये भी पढ़ें:


यूक्रेन को और अधिक हथियार देंगे नाटो के सदस्य देश, आपूर्ति पर बनी सहमति


पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर इमरान खान का पहला बयान, कहा- आखिरी गेंद तक मुकाबला करूंगा