Pakistan On Apple Store: भारत में खुला एप्पल स्टोर तो पाकिस्तानियों ने शरीफ सरकार को जमकर किया जलील
Pakistan: पाकिस्तान के कई लोगों ने भारत में एप्पल स्टोर खोलने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बधाई भी दी. कुछ लोगों ने अपने देश का भारत से तुलना करते हुए मजाक भी बनाया.
Pakistan Reaction On Apple Store: भारत (India) के मुंबई (Mumbai) में हाल ही में देश का पहला एप्पल स्टोर (Apple Store) मुंबई में खोला गया. इस मौके पर एप्पल के सीईओ टिम कुक (Tim Cook) भी मौजूद थे. इसकी खुशी भारत के लोगों को थी, लेकिन भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) के लोगों ने इस पर अपने रिएक्शन ट्विटर (Twitter) के जरिए जाहिर किए.
उन्होंने इस मौके पर अपने ही देश पाकिस्तान के आर्थिक हालात का मजाक उड़ाया. एक ओर भारत में एप्पल का पहला स्टोर खुला है. वहीं, पाकिस्तान की बिगड़ती आर्थिक स्थिति ने नागरिकों की हालत भी खराब कर दी है. भारत और पाकिस्तान को एक ही साथ आजादी मिली थी, लेकिन आज के हालात कुछ और ही हैं. भारत में जहां आए दिन नई-नई चीजें हो रही है. वहीं पाकिस्तान दिन-ब-दिन पुराने खस्ता हालत में पहुंच रहा है.
भारत से तुलना करते हुए बनाया मजाक
पाकिस्तान के कई लोगों ने भारत में एप्पल स्टोर खोलने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बधाई भी दी. कुछ लोगों ने अपने देश का भारत से तुलना करते हुए मजाक भी बनाया. एक यूजर ने पाकिस्तान के फल मार्केट में सेब बेचते हुए तस्वीर के साथ भारत में एप्प्ल स्टोर की फोटो लगाते हुए लिखा कि ये हमारा एप्प्ल स्टोर है और दूसरा भारत का.
Pic 1 : India's apple store
— 𝘔𝘶𝘻𝘢𝘮𝘮𝘪𝘭 𝘒𝘩𝘢𝘯 (@imuzammil__) April 18, 2023
Pic 2 : Pakistan's apple store pic.twitter.com/P2hO7wVxZV
वहीं एक यूजर ने हाल ही में पाकिस्तान में अल्लाह को लेकर मजाक बनने वाले चीनी नागरिकों की पुलिस के साथ फोटो क्लिक करते हुए तस्वीर डाली और बगल में एप्पल स्टोर के बाहर टिम कुक के साथ लोगों की तस्वीर डाली. इस पर कैप्शन के साथ लिखा हुआ है कि एक ओर लोग टिम कुक के साथ फोटो ले रहे है, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान में लोग कोहिस्तान में एक चीनी नागरिक पर ईशनिंदा का आरोप लगाने के बाद चरमपंथियों की फोटो ले रहे हैं.
पाकिस्तान को भारत से लेना चाहिए सबक
पाकिस्तान की हालात इतनी खराब है कि वहां के लोग रोजमर्रा की चीजों के लिए परेशान हो रहे है. इस दौरान पाकिस्तान लगातार IMF से भी बेलआउट पैकेज डील को पूरी करने की कोशिश कर रहा है. इस पर भी पाकिस्तानी लोगों ने चुटकी लेते हुए कहा कि जहां भारत एप्पल के स्टोर खोल रहा, उसी वक्त पाकिस्तान IMF से बेल आउट पैकेज की डील तक नहीं कर पा रहा है.
2 Nation Theory
— Molly (@ashley_20030717) April 18, 2023
Apple CEO Tim Cook opens the gates to India's first Apple store at Mumbai's Bandra Kurla Complex.
Pakistan CEO Shehbaaz Shariff still trying to open the gates of IMF store. pic.twitter.com/w5SL6vYzNM
एक यूजर ने लिखा कि पाकिस्तान को भारत से सबक लेने की जरूरत है. पाकिस्तान को भी विदेशों को बिजनेस खोलने लायक माहौल तैयार करना चाहिए.
ये भी पढ़ें:Pakistani Beggars: पाकिस्तान में डिग्री वालों से ज्यादा भिखारियों की कमाई! वायरल वीडियो में बरसते दिखे पैसे