Pakistan Reaction On Apple Store: भारत (India) के मुंबई (Mumbai) में हाल ही में देश का पहला एप्पल स्टोर (Apple Store) मुंबई में खोला गया. इस मौके पर एप्पल के सीईओ टिम कुक (Tim Cook) भी मौजूद थे. इसकी खुशी भारत के लोगों को थी, लेकिन भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) के लोगों ने इस पर अपने रिएक्शन ट्विटर (Twitter) के जरिए जाहिर किए.


उन्होंने इस मौके पर अपने ही देश पाकिस्तान के आर्थिक हालात का मजाक उड़ाया. एक ओर भारत में एप्पल का पहला स्टोर खुला है. वहीं, पाकिस्तान की बिगड़ती आर्थिक स्थिति ने नागरिकों की हालत भी खराब कर दी है. भारत और पाकिस्तान को एक ही साथ आजादी मिली थी, लेकिन आज के हालात कुछ और ही हैं. भारत में जहां आए दिन नई-नई चीजें हो रही है. वहीं पाकिस्तान दिन-ब-दिन पुराने खस्ता हालत में पहुंच रहा है.


भारत से तुलना करते हुए बनाया मजाक
पाकिस्तान के कई लोगों ने भारत में एप्पल स्टोर खोलने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बधाई भी दी. कुछ लोगों ने अपने देश का भारत से तुलना करते हुए मजाक भी बनाया. एक यूजर ने पाकिस्तान के फल मार्केट में सेब बेचते हुए तस्वीर के साथ भारत में एप्प्ल स्टोर की फोटो लगाते हुए लिखा कि ये हमारा एप्प्ल स्टोर है और दूसरा भारत का.






वहीं एक यूजर ने हाल ही में पाकिस्तान में अल्लाह को लेकर मजाक बनने वाले चीनी नागरिकों की पुलिस के साथ फोटो क्लिक करते हुए तस्वीर डाली और बगल में एप्पल स्टोर के बाहर टिम कुक के साथ लोगों की तस्वीर डाली. इस पर कैप्शन के साथ लिखा हुआ है कि एक ओर लोग टिम कुक के साथ फोटो ले रहे है, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान में लोग कोहिस्तान में एक चीनी नागरिक पर ईशनिंदा का आरोप लगाने के बाद चरमपंथियों की फोटो ले रहे हैं.


पाकिस्तान को भारत से लेना चाहिए सबक
पाकिस्तान की हालात इतनी खराब है कि वहां के लोग रोजमर्रा की चीजों के लिए परेशान हो रहे है. इस दौरान पाकिस्तान लगातार IMF से भी बेलआउट पैकेज डील को पूरी करने की कोशिश कर रहा है. इस पर भी पाकिस्तानी लोगों ने चुटकी लेते हुए कहा कि जहां भारत एप्पल के स्टोर खोल रहा, उसी वक्त पाकिस्तान IMF से बेल आउट पैकेज की डील तक नहीं कर पा रहा है.






एक यूजर ने लिखा कि पाकिस्तान को भारत से सबक लेने की जरूरत है. पाकिस्तान को भी विदेशों को बिजनेस खोलने लायक माहौल तैयार करना चाहिए.


ये भी पढ़ें:Pakistani Beggars: पाकिस्तान में डिग्री वालों से ज्यादा भिखारियों की कमाई! वायरल वीडियो में बरसते दिखे पैसे