Pakistan News: पाकिस्तानी महिला ने पहना था अरबी प्रिंट का कुर्ता, अचानक लगने लगे 'सिर तन से जुदा के नारे', जानें फिर क्या हुआ
Pakistan News: पाकिस्तान में महिला को अरबी प्रिंट का कपड़ा पहनना भारी पड़ गया. पाकिस्तान के लोगों ने उसे ईश निंदा के आरोप लगाते हुए रेस्टोरेंट में घेर लिया.
Pakistan News: पाकिस्तान के लाहौर में अरबी प्रिंट वाला कपड़ा पहनने पर एक महिला को ईश निंदा के आरोप लगाते हुए कुछ लोगों ने घेर लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ से बचाकर महिला को वहां से ले गई. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला पाकिस्तान के किसी रेस्टोरेंट में मुंह ढंककर खड़ी है. पुलिस भीड़ से हिंसा न करने की अपील कर रही है.
एक अन्य वीडियो जारी करके महिला पुलिस अधिकारी ने बताया कि 'महिला अपने पति के साथ खरीददारी करने के लिए मार्केट गई थी. इस दौरान वह जो ड्रेस पहने थी, उसपर अरबी में कुछ लिखा था. भ्रम की स्थिति में लोगों ने महिला को घेर लिया और ईशनिंदा के आरोप लगाकर नारे लगाने लगे. महिला से कपड़ा उतारने के लिए भी कहा गया.
महिला ने वीडियो में मांगी माफी
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस महिला को किसी तरह से भीड़ से बचाकर पुलिस थाने पर ले गई. इस दौरान पीड़ित महिला ने बताया कि डिजाइन समझकर उसने कपड़ा खरीदा था. उसपर ऐसा कुछ लिखा है, जिससे लोग आहत होंगे उसे नहीं पता था. महिला ने जनता से माफी मांगते हुआ कहा कि उसका ऐसा कोई इरादा नहीं था. जिससे लोग आहत हों. वह खुद इस्लाम को मानने वाली महिला है.
This woman police officer is a star. Doing exactly what the state should do when citizens are harassed and attacked for alleged blasphemy.
— Raza Ahmad Rumi (@Razarumi) February 25, 2024
Pakistan’s blasphemy laws, their daily abuse, violent mobs & extremist groups with state patronage have led the country to this madness. pic.twitter.com/o96vhTsIhJ
महिला अधिकारी को मिलेगा पुलिस पदक
दूसरी तरफ महिला पुलिस ऑफिसर की काबिलियत पर पाकिस्तान की पंजाब पुलिस ने 'कायद-ए-आज़म पुलिस पदक' देने की सिफारिश की है. यह पुरस्कार पाकिस्तान में कानून प्रवर्तन के लिए सर्वोच्च वीरता पुरस्कार है. पंजाब पुलिस ने कहा कि भीड़ में जिस तरह से साहसपूर्ण कार्य किया गया, वह काबिल-ए-तारीफ है.