Pakistan No Trust Vote: इमरान खान को मिली बड़ी राहत, नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर ने खारिज किया अविश्वास प्रस्ताव
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आखिरी बॉल पर 'सिक्स' लगाकर जीत हासिल की है. रविवार को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से कुछ समय पहले स्पीकर ने अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया
![Pakistan No Trust Vote: इमरान खान को मिली बड़ी राहत, नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर ने खारिज किया अविश्वास प्रस्ताव Pakistan No Trust Vote Deputy Speaker Dismisses No-Trust Motion Against Imran Khan in Pakistan National Assembly Pakistan No Trust Vote: इमरान खान को मिली बड़ी राहत, नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर ने खारिज किया अविश्वास प्रस्ताव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/03/cca73a75a8ec9684b3243ecedb0f6f5c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistan No Trust Vote: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने क्रिकेट के मैदान की तरह ही राजनीतिक के मैदान में भी आखिरी बॉल पर 'सिक्स' लगाकर जीत हासिल की है. रविवार को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से कुछ समय पहले नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर ने अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया. इस तरह इमरान खान अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब हो गए हैं. विपक्ष अब कोर्ट का रुख करेगा. हालंकि तब तक इमरान खान कार्यकारी प्रधानमंत्री बने रहेंगे.
इमरान ने राष्ट्रपति को भेजी विधानसभाओं को भंग करने की सिफारिश
अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद इमरान खान ने देश के नाम संबोधन दिया. इमरान खान ने कहा कि मैंने राष्ट्रपति को विधानसभाओं को भंग करने के लिए सलाह भेज दी है. चुनाव हों और लोग फैसला करें कि वो किसे चाहते हैं. बाहर से कोई साजिश और इस तरह के भ्रष्ट लोग इस मुल्क की तकदीर का फैसला न करें. उन्होंने आगे कहा कि मैं अपनी कौम को आज कहता हूं कि आप चुनाव की तैयारी करो. मुल्क से जो इतनी बड़ी साजिश की जा रही थी वो आज फेल हो गई.
धरने पर बैठा विपक्ष
वहीं स्पीकर द्वारा अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने के बाद विपक्षी दल धरने पर बैठ गए हैं. विपक्ष दल के नेता गुस्से में हैं. सभी नेता संसद में धरने पर बैठ गए हैं साथ ही उन्होंने अब सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला किया है.
यह भी पढ़ें-
मीडिया रिपोर्ट में दावा, रूसी सेना कर रही विद्रोह, खुद नष्ट कर दिए हैं अपने उपकरण
आर्थिक संकट से जूझ रहे Sri Lanka को मिली भारत से मदद, 40 हजार टन डीजल कोलंबो पहुंचा, 20 हजार टन और भेजने की तैयारी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)