Pakistan No Trust Vote: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने क्रिकेट के मैदान की तरह ही राजनीतिक के मैदान में भी आखिरी बॉल पर 'सिक्स' लगाकर जीत हासिल की है. रविवार को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से कुछ समय पहले नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर ने अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया. इस तरह इमरान खान अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब हो गए हैं. विपक्ष अब कोर्ट का रुख करेगा. हालंकि तब तक इमरान खान कार्यकारी प्रधानमंत्री बने रहेंगे.
इमरान ने राष्ट्रपति को भेजी विधानसभाओं को भंग करने की सिफारिश
अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद इमरान खान ने देश के नाम संबोधन दिया. इमरान खान ने कहा कि मैंने राष्ट्रपति को विधानसभाओं को भंग करने के लिए सलाह भेज दी है. चुनाव हों और लोग फैसला करें कि वो किसे चाहते हैं. बाहर से कोई साजिश और इस तरह के भ्रष्ट लोग इस मुल्क की तकदीर का फैसला न करें. उन्होंने आगे कहा कि मैं अपनी कौम को आज कहता हूं कि आप चुनाव की तैयारी करो. मुल्क से जो इतनी बड़ी साजिश की जा रही थी वो आज फेल हो गई.
धरने पर बैठा विपक्ष
वहीं स्पीकर द्वारा अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने के बाद विपक्षी दल धरने पर बैठ गए हैं. विपक्ष दल के नेता गुस्से में हैं. सभी नेता संसद में धरने पर बैठ गए हैं साथ ही उन्होंने अब सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला किया है.