Sweden Quran Burning: पाकिस्तान के इस शख्स ने कुरान जलाने पर स्वीडन से किया युद्ध का ऐलान! कह दी इतनी बड़ी बात
Pakistan: पिछले हफ्ते पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह लश्कर-ए-झांगवी (LEJ) ने स्वीडन में कुरान जलाने की घटना के प्रतिशोध में पाकिस्तान में ईसाई अल्पसंख्यकों और चर्चों पर हमले की धमकी दी थी.
Pakistan On Quran: ईद पर कुरान जलाने की घटना को लेकर स्वीडन के खिलाफ पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन अब भी जारी है. पाकिस्तान ने इस घटना पर शुक्रवार (7 जुलाई) को विरोध दिवस मनाया. उसी दिन तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) के नेता साद हुसैन रिजवी ने कहा कि पाकिस्तान को इस्लाम के खिलाफ ईशनिंदा रोकने के लिए स्वीडन के खिलाफ युद्ध की घोषणा करनी चाहिए.
स्वीडन के स्टॉकहोम में 28 जून को सेंट्रल मस्जिद के बाहर एक व्यक्ति की ओर से कुरान को फाड़ने और जलाने के कुछ दिनों बाद पाकिस्तान में शुक्रवार की नमाज के बाद स्वीडन के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ. मुस्लिम देशों में स्वीडन के खिलाफ भारी गुस्सा है. वहीं, नाटो महासचिव ने बचाव करते हुए कहा कि यह घटना आक्रामक और आपत्तिजनक थी, लेकिन अवैध नहीं थी.
'हम तुम्हारे खिलाफ जंग का ऐलान करते हैं'
पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन के दौरान TLP के नेता साद हुसैन रिजवी ने कहा कि पाकिस्तानी पीएम को अपनी नौसेना, सेना और वायु सेना प्रमुखों के साथ स्वीडन के राजदूत को बुलाकर बताना चाहिए कि पाकिस्तान इस्लाम के नाम पर बना है और आपने हमारे कुरान का अपमान किया है, इसलिए हम तुम्हारे खिलाफ जंग का ऐलान करते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से दुनिया भर में ईशनिंदा एक मिनट में खत्म हो जाएगी.
In a Friday protest against Sweden, Tehreek-e-Labbaik chief Saad Rizvi says, "It'll take only 1 minute to stop blasphemy. Pakistan should tell the ambassador of Sweden that if they don't stop burning Quran, we'll declare war against them." pic.twitter.com/jZxH0nmy1L
— Naila Inayat (@nailainayat) July 7, 2023
पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन का आह्वान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने किया था. उन्होंने लिखा, “एक बदकिस्मत व्यक्ति के हाथों पवित्र कुरान के अपमान के बारे में अपनी भावनाओं और भावनाओं को व्यक्त करने के लिए, हम सभी आज पवित्र कुरान दिवस के शीर्षक के तहत देशभर में विरोध प्रदर्शन करेंगे और शुक्रवार की नमाज के बाद सभी पाकिस्तानी मुस्लिम तबकात उठाएंगे.”
पाकिस्तान संसद में प्रस्ताव पारित
पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने शुक्रवार को पाकिस्तान संसद में एक प्रस्ताव पारित कर स्वीडन से कुरान के अपमान के खिलाफ उचित कदम उठाने का आग्रह किया. इस बीच प्रदर्शनकारियों ने स्वीडन के साथ सभी राजनयिक संबंधों को खत्म करने की मांग करते हुए पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.
میرے اہل وطن!
— Shehbaz Sharif (@CMShehbaz) July 7, 2023
بات ہو قرآن کی تو قوم ایک ہے۔
سانحہ سویڈن پر پوری امتِ مسلمہ مضطرب ہے۔
ایک بد بخت کے ہاتھوں قرآن پاک کی بے حرمتی کے دلخراش واقعے پر اپنے جذبات اور احساسات کا اظہار کرنے کے لئے یوم تقدیس قرآن کے عنوان سے آج ہم سب یک آواز ہو کر ملک گیر احتجاج کریں گے اور بعد از…
पिछले हफ्ते पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह लश्कर-ए-झांगवी (LEJ) ने स्वीडन में कुरान जलाने की घटना के प्रतिशोध में पाकिस्तान में ईसाई अल्पसंख्यकों और चर्चों पर हमले की धमकी दी थी. इस बीच भारत में अलीगढ़ के पूर्व मेयर मोहम्मद फुरकान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर स्वीडन में कुरान जलाने के पीछे के लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का अनुरोध किया.
ये भी पढ़ें: US Parents Killed Child: नशे में बच्चे को कार में ही छोड़ गए पेरेंट्स, लापरवाही ने दी नन्ही सी जान को दर्दनाक मौत