Maldives Latest News: आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान ने मालदीव को विकास जरूरतों को पूरा करने का आश्वासन दिया है. राष्ट्रपति कार्यालय की प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की फोन के जरिए पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर उल हक काकर के साथ बातचीत हुई है. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर भी चर्चा हुई. 


पाकिस्तान में राजनीति अस्थिरता और आर्थिक संकट के बीच ऋण भुगतान की वजह से विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट जारी है. स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) की रिपोर्ट में बताया गया है कि 26 जनवरी 2024 तक यह 8.21 बिलियन अमेरिकी डॉलर पर आ गई है. इससे एक सप्ताह पहले तक यह आंकड़ा 8.27 बिलियन अमेरिकी डॉलर पर था. यानी महज एक सप्ताह के अंतराल में 54 मिलियन अमेरिकी डॉलर का नुकसान हुआ है. 


पाकिस्तान का खुद का हाल क्या?


वाणिज्यिक बैंकों के भंडार को शामिल करते हुए पाकिस्तान की कुल तरल विदेशी मुद्रा भंडार 13.26 बिलियन अमेरिकी डॉलर थी, जबकि वाणिज्यिक बैंकों के पास करीब 5.04 बिलियन अमेरिकी डॉलर का शुद्ध भंडार शामिल था. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार पिछले सप्ताह विदेशी ऋण चुकाने की वजह से पाकिस्तानी भंडार में गिरावट दर्ज की गई है. मौजूदा समय में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपया गिरकर पीकेआर 276 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया है. इसके पीछे की वजह से मौजूदा राजनीतिक उथल-पुथल और विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट को बताया जा रहा है.


जनवरी में मिली थी अच्छी खबर


पाकिस्तान के लिए जनवरी माह मिला जुला रहा. 19 जनवरी के बाद उसे अच्छी खबर मिली थी. इसी सप्ताह उसे आईएमएफ की एक क्रेडिट लाइन मिली, जिससे उसका विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ गया था. हालांकि, यह महज कुछ दिनों के लिए ही रहा. मौजूदा समय में पाकिस्तान आर्थिक कंगाली से जूझ रहा है. देश में विदेशी मुद्रा के हालात यह हैं कि वह केवल जरूरत की चीजों को ही खरीद पा रहा है. पाकिस्तान में गैर जरूरी चीजों को खरीदने पर फिलहाल पाबंदी लगी हुई है. 


यह भी पढ़ें- US Student Death: अमेरिका में एक और भारतीय छात्र की मिली लाश, हफ्ते भर में मौत का तीसरा मामला