Pakistan:  इस्लामाबाद की एक अदालत ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के वरिष्ठ नेता फवाद चौधरी को एक संवैधानिक संस्था के खिलाफ हिंसा भड़काने के मामले में सोमवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पीटीआई पार्टी के प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी 52 वर्षीय चौधरी के खिलाफ पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ईसीपी) के शीर्ष अधिकारियों को धमकी देने का इस्लामाबाद के कोहसर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद उन्हें पिछले हफ्ते गिरफ्तार कर लिया गया था.


जांच के लिए पुलिस को दी गई दो दिवसीय रिमांड की दूसरी अवधि समाप्त होने के बाद चौधरी को न्यायिक मजिस्ट्रेट वकास अहमद राजा के समक्ष पेश किया गया. मजिस्ट्रेट ने तीसरी बार उनकी पुलिस हिरासत को आगे बढ़ाने की याचिका खारिज कर दी. फवाद ईसीपी के सदस्यों को सार्वजनिक रूप से धमकाने के मामले में राजद्रोह के आरोपों का सामना कर रहे हैं. फवाद के वकील फैसल चौधरी ने सुनवाई के बाद मीडिया से बात करते हुए पुलिस हिरासत नहीं बढ़ाने के लिए अदालत को धन्यवाद दिया. लेकिन मांग की उनके मुवक्किल के साथ कानून के अनुसार व्यवहार किया जाना चाहिए. पीटीआई नेताओं ने उनकी गिरफ्तारी को राजनीति से प्रेरित बताया और उनकी रिहाई की मांग की है.


फवाद ने शहबाज सरकार की निंदा की थी


बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व मंत्री और पीटीआई के सीनियर नेता फवाद चौधरी को (Fawad Chaudhary Arrested) 25 जनवरी को लाहौर में ठोकर नियाज बेग के पास उनके आवास से गिरफ्तार किया गया था. फवाद ने सार्वजनिक तौर से शहबाज सरकार की निंदा की थी.जिसके बाद पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया था.


ये भी पढ़ें-


Saudi Arab Ski Resort: सऊदी अरब के आगे स्विट्जरलैंड भी होगा फेल! रेगिस्तान के बीच बनेगा बर्फ का पहाड़, जानें कैसे होगी मौज-मस्ती?