(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pakistan: कराची की सड़कों पर विपक्षी समर्थकों ने मनाया जश्न, मरयम बोलीं- इमरान खान की गिरफ्तारी का आदेश दे सुप्रीम कोर्ट
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की उपाध्यक्ष मरयम नवाज ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि इमरान खान को गिरफ्तार किए जाने का आदेश जारी किया जाए.
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की उपाध्यक्ष मरयम नवाज ने सुप्रीम कोर्ट से तत्काल प्रधानमंत्री इमरान खान, नेशनल असेंबली स्पीकर और डिप्टी स्पीकर की गिरफ्तारी का आदेश देने का आग्रह किया. उन्होंने ट्विटर हैंडल पर लिखा, इन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए.
मरयम ने ट्वीट कर इमरान खान के प्रति गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, "नौकरशाही/प्रशासन को सरकार की ओर से आने वाले किसी भी आदेश का पालन करने से मना कर देना चाहिए" इससे पहले एक अन्य ट्वीट में मरयम ने कहा कि इमरान खान को प्रधानमंत्री या पूर्व प्रधानमंत्री के रूप में नहीं माना जाना चाहिए, उन्हें एक "मनोरोगी" के रूप में माना जाना चाहिए.
बिना सरकार के है देश- मरयम
मरयम ने आगे लिखा, "एक व्यक्ति जो अब अपने होश में नहीं है, उसे कहर बरपाने और पूरे देश को नीचे लाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है. यह कोई मजाक नहीं है." पीएमएल-एन नेता ने यह भी कहा कि 220 मिलियन का देश "अब बिना सरकार के" है.
Supreme Court of Pakistan must take immediate suo motto notice of brazen violation of its decision & order arrests of Imran Khan, Speaker & Deputy Speaker before he blows everything up. Bureaucracy/administrations should refuse to comply with any orders coming from the government
— Maryam Nawaz Sharif (@MaryamNSharif) April 9, 2022
लॉन्ग लिव भूट्टो के लगे नारे
वहीं, अविश्वास प्रस्ताव में इमरान सरकार के गिर जाने के बाद, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के करोड़ों समर्थक रविवार तड़के कराची की सड़कों पर जश्न मनाने के लिए उतरे. पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी के आवास के पास की गलियों में समर्थकों ने नारा लगाया, ''लॉन्ग लिव भूट्टो.''
थोपी सरकार से मिला छुटकारा- पीपीपी कार्यकर्ता
पीपीपी कार्यकर्ता लाल बादशाह ने कहा, "यह पाकिस्तान के लोगों की जीत है. यह पाकिस्तान के राजनीतिक दलों की जीत है. यह लोकतंत्र की जीत है." "उपर वाले का शुक्र है, हमें उस चुनी हुई सरकार से छुटकारा मिल गया है जो हम पर थोपी गई थी." वहीं, इमरान खान ने खान ने अपने समर्थकों से रविवार को देशभर में रैलियां करने का आह्वान किया है.
यह भी पढ़ें.