ग्लोबल आतंकी घोषित होने के बाद मसूद अजहर पर कार्रवाई शुरू, पाकिस्तान जब्त करेगा संपत्ति
जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषत किए जाने के बाद उस पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पाकिस्तान ने मसूद अजहर की संपत्ति सील करने और उसपर यात्रा प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है.
![ग्लोबल आतंकी घोषित होने के बाद मसूद अजहर पर कार्रवाई शुरू, पाकिस्तान जब्त करेगा संपत्ति Pakistan orders to seize property of Global terrorist Masood Azhar ग्लोबल आतंकी घोषित होने के बाद मसूद अजहर पर कार्रवाई शुरू, पाकिस्तान जब्त करेगा संपत्ति](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/05/03100843/masood-azhar.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इस्लामाबाद: जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषत किए जाने के बाद उस पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पाकिस्तान सरकार ने आदेश जारी कर मसूद अजहर की संपत्ति सील करने और उस पर यात्रा प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है. पाकिस्तान में रहने वाले अजहर के हथियार खरीदने-बेचने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.
इस्लामिक स्टेट और अल-कायदा पर संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंध समिति ने बुधवार को अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था. जैश ने फरवरी में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली थी.
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को जारी अधिसूचना में कहा, ‘‘संघ सरकार को यह आदेश देते हुए प्रसन्नता हो रही है कि अजहर के खिलाफ प्रस्ताव 2368 (2017) का पूर्ण रूप से पालन होगा.’’ सरकार ने अधिकारियों को अधिसूचना के आधार पर जैश सरगना के खिलाफ समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
यह भी पढ़ें- ‘फोनी’ तूफान: NDRF की 81 टीम तैयार, भुवनेश्वर एयरपोर्ट से उड़ानें बंद, पीएम मोदी ने लिया तैयारियों का जायजा 'फोनी' से होने वाले नुकसान से बचने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी, आप ऐसे करें अपना बचाव फोनी तूफान: मौसम विभाग के अलग-अलग रंग के अलर्ट खतरे की भयावहता से कैसे जुड़े हैं ? जानिए तेजप्रताप का तेजस्वी पर निशाना, कहा- लालू एक दिन में 10 से 12 प्रोगाम करते थे कुछ लोग चार में बीमार हो जाते हैंट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)