एक्सप्लोरर
Advertisement
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में शामिल हुए पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश गृह मंत्री साजिद जाविद
पाकिस्तानी मूल के ब्रिटेन के गृह सचिव साजिद जाविद सोमवार को ब्रिटिश प्रधानमंत्री के पद के लिए नौवें दावेदार बन गए. उन्होंने अगले महीने शुरू होने वाली कंजर्वेटिव पार्टी लीडरशिप की रेस में हिस्सा लेने के अपने इरादों की पुष्टि कर दी है.
लंदन: ब्रिटेन के पाकिस्तानी मूल के गृह मंत्री साजिद जावीद ने ब्रिटेन में अगले महीने से शुरू हो रहे कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के चुनाव में शामिल होने की अपनी मंशा जाहिर की है. इसके साथ ही जावेद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल नौवें उम्मीदवार बन गये हैं.
ब्रिटिश कैबिनेट में सबसे वरिष्ठ मंत्री ने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश जारी कर यह घोषणा की और लोगों से ‘टीम साज’ में शामिल होने की अपील की. उनके बयान के अनुसार, ‘‘मैं अगले कंजर्वेटिव नेता के चुनाव और अपने महान देश के प्रधानमंत्री पद के लिये खड़ा होने जा रहा हूं.’’
साजिद जावीद ने कहा, ‘‘हमें विश्वास को बहाल करने, एकजुटता लाने और समूचे ब्रिटेन में नये अवसरों को पैदा करने की आवश्यकता है. सबसे पहले तो हमें ब्रेक्जिट की आवश्यकता है. मेरी मदद के लिये ‘टीम साज’ का हिस्सा बनें.’’ टेरेसा मे के कंजर्वेटिव नेता पद से इस्तीफा देने की घोषणा के बाद इस दौड़ में नया नाम 49 वर्षीय जावेद का जुड़ गया है. राहुल गांधी कुछ शर्तों के साथ बने रहेंगे कांग्रेस अध्यक्ष, अहमद पटेल-प्रियंका से मीटिंग के बाद बनी सहमति- सूत्र अल्पेश ठाकोर ने गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल से की मुलाकात, BJP में शामिल होने की अटकलें तेज यह भी देखें“I’m standing to be the next leader of the @Conservatives & Prime Minister of our great country. We need to restore trust, bring unity and create new opportunities across the UK. First and foremost, we must deliver Brexit” - @sajidjavid
Join @TeamSaj to help us do just that. pic.twitter.com/LqWHidWp0M — TeamSaj (@TeamSaj) May 27, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
टेलीविजन
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion