क्या कभी पूरा कर्ज चुका पाएगा पाकिस्तान? IMF को ब्याज में दे चुका है इतनी बड़ी रकम, आंकड़े देखकर अधिकारियों ने पकड़ लिया सिर
पाकिस्तान ने पिछले 30 सालों में आईएमएफ से करीब 29 अरब अमेरिकी डॉलर उधार लिया और 21.72 अरब अमेरिकी डॉलर से ज्यादा की रमक का भुगतान कर दिया.
पाकिस्तान इंटरनेशनल मोनेट्री फंड (IMF) को पिछले 40 सालों में 3.6 अरब अमेरिकी डॉलर से ज्यादा का ब्याज दे चुका है. गुरुवार (1 अगस्त, 2024) को संसद में सांसद सैफुल्लाह अब्रो की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों पर सीनेट की स्थायी समिति की बैठक में यह खुलासा किया गया. बैठक में वित्त मंत्रालय ने आईएमएफ को अब तक दिए गए कर्ज का ब्योरा दिया.
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार वित्त मंत्रालय और स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के अधिकारियों ने बैठक में खुलासा किया कि पाकिस्तान ने आईएमएफ को 3.6 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक के ब्याज का भुगतान किया है. बैठक में प्रस्तुत दस्तावेजों से पता चला कि ब्याज के रूप में दी गई राशि पाकिस्तानी रुपये में 1,000 अरब रुपये से भी ज्यादा बैठती है.
इसमें यह भी सामने आया कि पिछले 30 सालों में पाकिस्तान ने आईएमएफ से करीब 29 अरब अमेरिकी डॉलर उधार लिया और 21.72 अरब अमेरिकी डॉलर से ज्यादा की रमक का भुगतान कर दिया. दस्तावेजों के अनुसार, पिछले चार सालों में ही पाकिस्तान ने आईएमएफ से 6.26 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक उधार लिया और 4.52 अरब अमेरिकी डॉलर चुकाए. इसके अतिरिक्त इन चार सालों में पाकिस्तान ने आईएमएफ को 1.10 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक ब्याज का भुगतान किया है.
पाकिस्तान ने 2024 में आईएमएफ से विशेष आहरण अधिकार (SDR) में 1.35 अरब अमरीकी डॉलर उधार लिए और एसडीआर में 64.669 करोड़ अमरीकी डॉलर चुकाए. एसडीआर आईएमएफ द्वारा निर्मित एक अंतरराष्ट्रीय आरक्षित परिसंपत्ति है, जिसका इस्तेमाल सदस्य देशों के आधिकारिक भंडार को पूरक बनाने के लिए किया जाता है और जरूरत के समय में सरकारों के बीच इनका आदान-प्रदान स्वतंत्र रूप से उपयोग योग्य मुद्राओं के लिए किया जा सकता है. एसडीआर का मूल्य प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं पर आधारित होता है.
वित्त मंत्रालय के अधिकारियों ने समिति को यह भी बताया कि पाकिस्तान ने 1984 से आईएमएफ से 19.55 अरब अरब अमेरिकी डॉलर के एसडीआर (25.94 अरब अमेरिकी डॉलर) उधार लिए और 14.71 अरब अमेरिकी डॉलर एसडीआर (19.51 अरब अमेरिकी डॉलर) का भुगतान किया, जिसमें 2.44 अरब अमेरिकी डॉलर एसडीआर (3.23 अरब अमेरिकी डॉलर) का ब्याज चुकाया गया. समिति के चेयरमैन ने कहा कि देश अपने आप बर्बाद नहीं हो रहा है, 'बल्कि हम सब इसके बर्बादी में भागीदार हैं.'
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार, समिति ने बाद में आईएमएफ के साथ प्हर कार्यक्रम का ब्यौरा मांगा और कहा कि कार्यक्रम में क्या हुआ है, इसकी जानकारी समिति को दी जानी चाहिए. यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब पाकिस्तान को आईएमएफ से करीब सात अरब डॉलर का एक और ऋण मिलने वाला है, जो तीन साल में दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें:-
Gurupatwant Pannun Case: खालिस्तानी आतंकी पन्नू पर फिर 'प्यार बरसाने' लगा अमेरिका, कहा-'भारत को जवाबदेह...'