Petrol-Diesel Price In Pakistan: पाकिस्तान के लोगों को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में राहत मिलने के आसार हैं. पाक में तेल के दामों को कम किया जाएगा. पाकिस्तान के वित्त मंत्री इसहाक डार ने बीते गुरूवार को यह घोषणा की है कि पेट्रोल की कीमतों में 10 रुपये की कटौती की जाएगी तो वहीं डीजल की कीमतों में भी राहत दी जाएगी. उन्होंने बताया कि डीजल में 7.5 रुपये की कटौती की जाएगी. 


टेलीविजन में एक संबोधन के दौरान पाकिस्तान के वित्त मंत्री इसहाक डार ने कहा कि इस समय देश के प्रधानमंत्री चाहते हैं कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा राहत दी जा सके और हम ऐसा करने के लिए अक्टूबर से प्रयास कर रहे हैं. इसलिए अब मुल्क में तेल के दामों को कम किया जा रहा है.  वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी गणना के अनुसार, पेट्रोल की कीमतें आधी रात के बाद 10 रुपये कम होकर 214.8 रुपये हो जाएंगी. तो वहीं हाई-स्पीड डीजल 7.5 रुपये से घटकर 227.80 रुपये हो जाएगा. 






कैरीसीन ऑयल, लाइट डीजल के दामों में भी कटौती 


वित्त मंत्री ने पाकिस्तान के नागरिकों को पेट्रोल-डीजल के दामों में राहत देने के साथ- साथ अन्य तेल के दामों को कम करन की भी घोषणा की है. डार ने कहा कि मिट्टी का तेल 10 रुपये की कमी के बाद अब 171.38 रुपये और लाइट डीजल तेल की कीमत 10 रुपये कम होकर 169 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी. 


साथ ही में उन्होंने यह भी बताया कि सभी तेल के दामों में कटौती आज आधी रात से लागू हो जाएगी. हालांकि इससे पहले पाकिस्तान की सरकार ने 15 अक्टूबर, 30 अक्टूबर और 15 नवंबर को सभी पेट्रोलियम के उत्पादों की कीमत में कोई भी बदलाव नही किया था. इससे पहले 30 नवंबर को केरोसिन तेल की कीमत में 10 रुपये जबकि लाइट डीजल तेल की कीमत में 7.5 रुपये प्रति लीटर की कमी की गई थी. 


यह भी पढ़े: Pakistan-Taliban Relations: पाकिस्तान और तालिबान के संबंध हुए खराब, युद्ध जैसे हालात, आखिर क्या है वजह