Pakistan PM: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक काकर इन दिनों भारत को लेकर भड़काऊ बयान दे रहे हैं. इसकी वजह कश्मीर है. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने को वैध ठहराया है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से पाकिस्तान में खलबली मच गई है और भारत से आए इस फैसले ने पाकिस्तानी पीएम काकर के दुखती रग पर हाथ रख दिया है, जिसकी वजह से अब वह भारत के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. 


डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी पीएम ने कहा है कि भारत को सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश का नाम देना गलत है. भारत दुनिया का सबसे बड़ा पाखंडी देश है, जहां जाति-आधारित सामाजिक कार्रवाइयों, अल्पसंख्यकों को हाशिए पर रखने, स्टेट-स्पॉन्सर हत्याओं और आतंकवाद को कवर करने के लिए धर्मनिरपेक्षता, लोकतंत्र और विविधता के खोखले नारे लगाए जाते हैं. काकर की इन बातों से उनकी झुंझलाहट साफ तौर पर नजर आ रही है. 


कश्मीरी लोगों के साथ खड़े होने की बात की


पाकिस्तान के कब्जे वाली कश्मीर की विधानसभा को संबोधित करते हुए काकर ने कहा कि भारत के सुप्रीम कोर्ट का जम्मू-कश्मीर पर दिया गया फैसला पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है. उन्होंने कहा कि वह मुजफ्फराबाद इसलिए आए हैं, ताकि ये दिखा सकें कि कश्मीरी लोगों के साथ हुए अन्याय के दौरान भी वह उनके साथ खड़े रहने वाले हैं. भारत की तरफ से जब भी कश्मीर को लेकर कोई फैसला लिया जाता है, तो पाकिस्तानी नेता तुरंत पीओके भागते हैं. 


भारत के पीओके लेने पर क्या बोले काकर?


अनवर-उल-हक काकर ने कहा कि किसी को ये नहीं भूलना चाहिए कि मुजफ्फराबाद गाजा और दिल्ली तेल अवीव नहीं है. भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू दोनों में समानताएं ही क्यों न हों. हाल ही में कई बीजेपी नेताओं ने कहा है कि जल्द ही पीओके को भी भारत में मिला लिया जाएगा. इस पर काकर ने कहा कि कोई भी गिलगित-बाल्टिस्तान और कश्मीर की एक इंच जमीन भई नहीं छीन पाएगा. 


यह भी पढ़ें: पाकिस्तान का हैवान! पहले बच्चों की निर्मम तरीके से की हत्या और फिर पकाकर खा गया उनका ही मांस