Pakistan Viral Video: पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर ने आर्टिकल 370 पर भारतीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले की आलोचना करते हुए युद्ध की धमकी दी है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लोग कश्मीर के लिए 300 बार लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं. काकर ने यह बात बीते गुरुवार (14 दिसंबर) को आजाद जम्मू-कश्मीर विधान सभा को संबोधित करते कही.


पीएम ने कहा कि पाकिस्तान पर तीन बार लड़ाइयां थोपी गईं. लेकिन कश्मीर के लिए पाकिस्तान के लोग 300 जंग लड़ने को तैयार है. उन्होंने धमकी भरे लहजे में कहा कि कश्मीर पाकिस्तान की गले की नस है. हालांकि पीएम की इस बात से पाकिस्तान के अधिकांश लोग इत्तेफाक नहीं रखते, इस बात का वीडियो भी देखने को मिल रहा है. 


'हम क्यों लड़ें जंग'


रियल एंटरटेनमेंट नामक यूट्यूब चैनल से अपलोड की गई वीडियो में एक पाकिस्तानी युवक कहता है कि हम क्यों लड़ें 300 जंग ? आगे पाकिस्तानी युवक सवाल करते हुए कहता है कि आपको अधिकार किसने दिया कि आप जंग को लेकर इस तरह का बयान दें. आपको चुनाव कराने के लिए कार्यवाहक पीएम नियुक्त किया गया है, लेकिन आप चुनाव तो करा नहीं पा रहे हैं. 


'हम भूख और गरीबी से जंग लड़ रहे हैं' 


पाकिस्तानी युवक आगे कहता है कि जिस देश के पास अपना चुनाव कराने का पैसा नहीं है, वहां का केयरटेकर पीएम इस तरह की बयानबाजी करता है, यह दुर्भाग्य है. आगे युवक कहता है कि पाकिस्तान के लोग फिलहाल भूख और गरीबी के साथ जंग लड़ रहे हैं. आगे पाकिस्तानी युवक कहता है कि आज के समय में भारत का मुकाबला कर पाना पाकिस्तान के बस की बात नहीं है. भारत दुनिया में सबसे तेजी के साथ विकसित हो रहे देशों की लिस्ट में शामिल है, वहीं पाकिस्तान के हालात दिन प्रतिदिन बदतर होते जा रहे हैं. 


पाकिस्तानी केयरटेकर पीएम को चैलेन्ज करते हुए पाकिस्तानी युवक कहता है कि अगर आपको इंडिया के साथ जंग करनी है तो आप उससे टेक्नोलॉजी में आगे निकल का दिखाओ, शिक्षा में इंडिया को पछाड़ कर दिखाओ, सिर्फ मुंह से जंग नहीं लड़ी जाती. 


ये भी पढ़ें: पाकिस्तान का हैवान! पहले बच्चों की निर्मम तरीके से की हत्या और फिर पकाकर खा गया उनका ही मांस