पाकिस्तान: विपक्ष के इस्लामाबाद मार्च के बीच आज PM Imran भी कर रहे हैं रैली, क्या देंगे इस्तीफा?
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि हमारा जो जलसा हो रहा है ये पाकिस्तान की जंग है. ये हमारी पार्टी की जंग नहीं है, ये पाकिस्तान के भविष्य की जंग है.
अपनी सरकार बचाने के लिए संघर्ष कर रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान आज इस्लामाबाद में रैली कर शक्ति प्रदर्शन करेंगे. इमरान आज भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3.30 बजे परेड ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसमें देरी भी संभव है. इमरान ने सत्तारूढ़ पीटीआई (PTI) के पावर शो में भाग लेने के लिए राष्ट्र को आमंत्रित करते हुए लोगों से 'बुराई के खिलाफ खड़े होने' का आह्वान किया है.
पाकिस्तान के भविष्य की जंग
इमरान कहा कि आज हमारा जो जलसा हो रहा है ये पाकिस्तान की जंग है. ये हमारी पार्टी की जंग नहीं है, ये पाकिस्तान के भविष्य की जंग है. जिन्हे भी हमारे जलसे पर पहुंचना है वो घर से जल्दी निकल आएं क्योंकि सड़कों पर भीड़ हो सकती है जाम हो सकता है और मुझे डर है कि आप जलसे में समय पर नहीं पहुंच पायेंगे. उन्होंने कहा कि सब जल्दी पहुंचें क्योंकि आज हम पाकिस्तान का इतिहास लिखने निकले हैं.
इमरान के खिलाफ दिया गया था अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस
गौरतलब है कि आठ मार्च को विपक्षी पार्टियों द्वारा नेशनल असेंबली के सचिवालय में इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया गया था, जिसके बाद से देश में राजनीतिक अस्थिरता का माहौल है. विपक्षी पार्टियों ने आरोप लगाया है कि खान नीत पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की सरकार देश में आर्थिक संकट और बढ़ती महंगाई के लिए जिम्मेदार है.
इमरान को सरकार बचाने के लिये 172 सदस्यों की जरूरत
342 सदस्यों वाली नेशनल असेंबली में इमरान खान को अपनी सरकार बचाने के लिए 172 सदस्यों की जरूरत है. इससे पहले 25 मार्च को पाकिस्तान नेशनल असेंबली की विशेष बैठक अविश्वास प्रस्ताव पर बिना किसी बहस और चर्चा के सोमवार 28 मार्च तक के लिए आगे बढ़ा दी गई थी.
रूस की सेना ने यूरोपीय सैटेलाइट इंटरनेट सेवा को किया हैक, यूक्रेन के सैन्य संचार को किया प्रभावित