पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने फ्लोर टेस्ट से ठीक पहले देश को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने प्रदर्शन का ऐलान करते हुए कहा कि, अगर जनता चुप रही तो इतिहास माफ नहीं करेगा. इमरान खान ने रविवार 10 अप्रैल को सभी को विरोध प्रदर्शन के लिए निकलने को कहा. उन्होंने कहा कि, मैं कौम को कहना चाहता हूं कि रविवार को सबको ईशा के बाद निकलना है और विरोध करना है. आपको जिंदा कौम की तरह खुद को साबित करना है. आपको अपनी आजादी की हिफाजत करनी है. 


तारीख किसी को माफ नहीं करती - इमरान खान 
पाकिस्तान के पीएम ने जनता से कहा कि, ये आपका फर्ज है कि आपको देश की रक्षा करनी है. जो बाहर से साजिश रची जा रही है उसके खिलाफ प्रदर्शन करना है, इससे लोगों को पता चलता है कि ये एक जिंदा कौम है. इमरान खान ने कहा कि, तारीख कभी किसी को माफ नहीं करती है. कौन क्या रोल प्ले कर रहा है, ये चीजें सामने आ जाती हैं. कौन से सुप्रीम कोर्ट के फैसले अच्छे हैं और कौन से देश के लिए नुकसादेह हैं, ये सारी आप तारीख उठाकर देख लें ये सब सामने आ जाता है. आपने ये गुलामी नहीं कबूल करनी है. एक आजाद कौम की तरह आपने खड़ा होना है. 


इमरान खान ने कहा कि, लोगों ने पाकिस्तान इसलिए नहीं बनाया था कि, बाहर के लोग आकर ये सब करें और लोग तमाशा देखते रहें. आपने पाकिस्तान के ख्वाब के लिए निकलना है. मैं भी आपके साथ रहूंगा. मैं लड़ता रहूंगा. मैं किसी भी सूरत में ये नहीं होने दूंगा कि किसी किस्म की इंपोर्टेड सरकार इस मुल्क में बनाई जाए. 


ये भी पढ़ें - 


Imran Khan Address to Nation: इमरान खान बोले- हिंदुस्तान एक खुद्दार मुल्क, किसी सुपरपावर की हिम्मत नहीं, उसके खिलाफ साजिश रचे


आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका के दोबारा वित्त मंत्री बने अली साबरी, पहली नियुक्ति के 24 घंटे बाद ही दिया था इस्तीफा