पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने रविवार को प्रधानमंत्री इमरान खान के प्रस्ताव के तुरंत बाद नेशनल असेंबली (एनए) को भंग कर दिया. एनए के उपाध्यक्ष कासिम सूरी द्वारा रविवार को प्रधानमंत्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने के बाद इमरान खान ने घोषणा की है कि उन्होंने राष्ट्रपति अल्वी को सभी असेंबली को भंग करने की सलाह दी थी, जिससे मध्यावधि चुनाव का रास्ता तैयार हुआ. असेंबली भंग करने की आधिकारिक अधिसूचना पहले ही जारी की जा चुकी है. अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद राष्ट्र के नाम अपने संक्षिप्त संबोधन में प्रीमियर ने कहा, "चुनावों की तैयारी करें. कोई भी भ्रष्ट ताकत तय नहीं करेगी कि देश का भविष्य क्या होगा. जब असेंबली भंग हो जाएंगी, तो प्रक्रिया अगले चुनाव और कार्यवाहक सरकार के लिए शुरू होगी."
प्रधानमंत्री इमरान खान ने नेशनल असेंबली को भंग करके सभी को हैरान कर दिया. पाकिस्तान के विपक्षी नेता इसे लेकर परेशान नजर आ रहे हैं, तो क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गज उनके समर्थन में उतर आए हैं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनिस और हरफनमौला मोहम्मद हफीज ने इमरान खान की तारीफ की है. ऑलराउंडर हफीज ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इमरान खान को "सच्चा लीजेंड" बताया. इससे पहले वकार यूनिस ने इमरान को लेकर ट्वीट किया, "कप्तान आप पर हमेशा गर्व है. क्या मास्टरस्ट्रोक है."
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने नेशनल असेंबली और सभी प्रांतीय विधानसभाओं को भंग कर दिया है. संसद में अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद इमरान खान ने राष्ट्रपति के पास संसद भंग करने की सिफारिश भेजी थी. अब इमरान चुनाव तक कार्यकारी पीएम बने रहेंगे. पाकिस्तान में 90 दिनों के अंदर चुनाव होंगे. इमरान खान के सरप्राइज से पाकिस्तान में हाहाकार मच गया है. अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद अब इमरान चुनाव तक कार्यकारी पीएम बने रहेंगे. उधर संसद में विपक्ष जोरदार प्रदर्शन कर रहा है.
यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान में सियासी उलटफेर में क्या है सेना का रोल? ISPR के डीजी ने कही बड़ी बात
ये अमेरिकी राजनयिक सरकार गिराने की साजिश में था शामिल- बड़ा दावा कर इमरान खान ने किया नाम का खुलासा