Imran Khan on Taliban: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को तालिबान से एक समावेशी सरकार बनाने का आह्वान किया और आगाह किया कि ऐसा नहीं होने पर अफगानिस्तान में गृह युद्ध की स्थिति बन सकती है और देश आतंकवादियों के लिए एक ‘‘आदर्श जगह’’ बन सकता है.


महिलाओं को हक में बोले पाक पीएम इमरान खान


इमरान खान ने यह भी कहा कि अफगानिस्तान में महिलाओं को शिक्षा लेने से रोकना गैर इस्लामिक होगा. इमरान खान ने ‘बीबीसी’ के साथ एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘यदि वे सभी गुटों को शामिल नहीं करेंगे तो देर सबेर उन्हें गृह युद्ध झेलना होगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसका मतलब होगा अस्थिर, अराजक अफगानिस्तान और यह आतंकवादियों के लिए एक आदर्श जगह होगी. यह चिंता का विषय है.’’


समावेशी सरकार के लिए तालिबान से की बातचीत


इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को कहा था कि उन्होंने काबुल में एक समावेशी सरकार के लिए तालिबान के साथ बातचीत शुरू की है, जिसमें ताजिक, हजारा और उज्बेक समुदाय के लोग शामिल हों. इसके साथ ही शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों ने भी युद्धग्रस्त देश में एक समावेशी सरकार के होने महत्वपूर्ण करार दिया था. जिस समावेशी सरकार में सभी जातीय, धार्मिक और राजनीतिक समूहों के प्रतिनिधि को शामिल करने की बात कही गई थी.


बता दें कि अगस्त माह में अफगानिस्तान पर कब्जा करने वाले तालिबान ने ऐसी ‘समावेशी’ सरकार का वादा किया था, जिसमें अफगानिस्तान की जटिल जातीय संरचना का प्रतिनिधित्व हो लेकिन 33 सदस्यीय अंतरिम मंत्रिमंडल में न तो हजारा समुदाय का कोई सदस्य है और न ही कोई महिला है. 


इसे भी पढ़ेंः
Joe Biden UNGA Address: राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा- अफगानिस्तान में 20 साल का संघर्ष किया खत्म, अमेरिका आज 9/11 हमले वाला देश नहीं


पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति से की बात, अफगानिस्तान की स्थिति सहित इन मुद्दों पर की चर्चा