नई दिल्ली: अमेरिकी दौरे पर गए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी की न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट पर कपड़े उतरवाकर तलाशी ली गई. अमेरिकी सुरक्षा अधिकारियों की इस कार्रवाई की पाकिस्तान में जमकर आलोचना हो रही है. हालांकि अमेरिका में रूटीन सुरक्षा जांच के दौरान कई ऐसे हाई-प्रोफाइल शख्सियत की तलाशी ली जा चुकी है. जिसके बाद काफी विवाद हुआ है.
शाहिद खाकन अब्बासी की जांच का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. पाकिस्तान में इसे अपमान बताकर दिखाया जा रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट पर अब्बासी ने पहले कपड़े उतरवाकर जांच की जा रही है. जांच के बाद वह सामान लेकर जा रहे हैं. पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि यह पाकिस्तान का अपमान है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अब्बासी अपनी बीमार बहन से मुलाकात करने पिछले हफ्ते अमेरिका गए थे. इस दौरान उन्होंने अमेरिकी उप-राष्ट्रपति माइक पेंस से मुलाकात की. पीएम अपना दौरा खत्म कर वापस पाकिस्तान लौट रहे थे इसी दौरान एयरपोर्ट पर उनकी तलाशी ली गई.