Assassination Attempt Pakistan Top Diplomat: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का कहना है, काबुल में देश के शीर्ष राजनयिक-उबैद निजामनी की हत्या की कोशिश की गई है. मैं पाकिस्तान के हेड ऑफ मिशन के काबुल में नृशंस हत्या के प्रयास की कड़ी निंदा करता हूं.
उन्होंने कहा डिप्लोमैट की जान बचाने के लिए गोली खाने वाले बहादुर सिक्योरिटी गार्ड को सलाम. मैं सिक्योरिटी गार्ड के जल्दी स्वस्थ्य होने की प्रार्थना करता हूं. मैं इस जघन्य कृत्य के अपराधियों के खिलाफ तत्काल जांच और कार्रवाई की मांग करता हूं.
विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के मुताबिक काबुल में पाकिस्तान के दूतावास पर शुक्रवार को हमला किया गया. इस दौरान पाकिस्तान के मिशन के प्रमुख उबैदुर रहमान निजामनी को निशाना बनाया गया. काबुल दूतावास में पाकिस्तान के वर्तमान मिशन प्रमुख उबैदुर रहमान निज़ामनी हैं. उन्होंने 4 नवंबर को कार्यभार संभाला था.
इस हमले में निजामनी सुरक्षित रहे
विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान के दूतावास परिसर पर हमला हुआ, इस हमले में निजामनी सुरक्षित रहे. इस दौरान एक सिक्योरिटी गार्ड इसरार मोहम्मद मिशन की रक्षा करते हुए गंभीर रूप से घायल हो गए. विदेश मंत्रालय ने कहा, पाकिस्तान निजामनी की हत्या की कोशिश और दूतावास परिसर पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं.
हमले की तुरंत जांच होनी चाहिए
विदेश मंत्रालय ने कहा, "अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार को तुरंत इस हमले की गहन जांच करनी चाहिए. इस हमले के दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. अफगानिस्तान में पाकिस्तान के राजनयिक कर्मियों और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए."