Pakistan PM Shahbaz Sharif: पाकिस्तान में जबरदस्त कलह, शहबाज शरीफ को लेकर कहा- PM के नाम पर 'जोकर' है
Pakistan News: पीएम शहबाज शरीफ हाल के दिनों में बेबाकी से अपनी बात रख रहे हैं.उन्होंने पाकिस्तान के लिए बार-बार ऋण मांगने की तुलना भीख मांगने से की और कहा था कि उन्हें इसकी वजह से शर्मिंदा होना पड़ता है.
![Pakistan PM Shahbaz Sharif: पाकिस्तान में जबरदस्त कलह, शहबाज शरीफ को लेकर कहा- PM के नाम पर 'जोकर' है pakistan PM shahbaz sharif IS joker Shireen Mazari controversial statement about pakistan pm Pakistan PM Shahbaz Sharif: पाकिस्तान में जबरदस्त कलह, शहबाज शरीफ को लेकर कहा- PM के नाम पर 'जोकर' है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/20/af3d93e8c42203d3e2ac828e24daa3031674179127070653_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistan PM Shahbaz Sharif: प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पाकिस्तान के विपक्षी दलों के निशाने पर हैं. दरअसल, चौतरफा घिरे संकट से निकलने के लिए पाक पीएम दुनिया भर से मदद मांग रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने भारत से भी मदद की गुजारिश की है. जिसपर उनकी आलोचना हो रही है. उन्हें बुरा-भला कहा जा रहा है.
विपक्ष की नेता और इमरान खान सरकार में मंत्री रहीं शिरीन मजारी ने तो शहबाज शरीफ को जोकर तक बता डाला है. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की नेता ने कहा है कि पीएम को उन मुद्दों पर बोलने से बचना चाहिए, जिन पर उनके विचारों में स्पष्टता नहीं है. जिनसे देश की वैल्यू काम होती है.
मजारी ने एक ट्वीट में कहा है कि आयातित पीएम के नाम पर हमारे पास जो 'जोकर' है, उन्हें वास्तव में उन मुद्दों पर बात करना बंद कर देना चाहिए, जहां उनके पास विचारों की स्पष्टता नहीं है और जो केवल पाकिस्तान को कमजोर करते हैं. वह भारत से भीख मांगते हुए कहते हैं कि पाकिस्तान ने 'सबक सीख लिया है.
क्या कहा था शहबाज शरीफ ने
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर अल-नाहयान से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि संयुक्त अरब अमीरात पाकिस्तान का एक 'भाई' देश है. उसके भारत के साथ भी अच्छे संबंध हैं और वह दोनों देशों को बातचीत की मेज पर लाने के लिए बहुत अहम भूमिका निभा सकता है. इस दौरान पाक पीएम ने कसम खाते हुए कहा था कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि हम भारतीयों से पूरी ईमानदारी के साथ बात करेंगे.
The joker we have for Imported PM should really stop blubbering on issues where he lacks clarity of thought & merely undermines Pak. Here he goes begging India for talks saying Pak has "learnt its lesson". An absurd statement coming from head of govt. Part of regime change agenda pic.twitter.com/uhRoFZeQhg
— Shireen Mazari (@ShireenMazari1) January 18, 2023
गौरतलब है कि पीएम शहबाज शरीफ हाल के दिनों में बेबाकी से अपनी बात रख रहे हैं. हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान के लिए बार-बार ऋण मांगने की तुलना भीख मांगने से की और कहा था कि उन्हें इसकी वजह से शर्मिंदा होना पड़ता है.
पाकिस्तान ने सबक सीख लिए हैं: पीएम शहबाज शरीफ
पीएम में कहा है कि हमने अपने सबक सीख लिए हैं और अब शांति से रहना चाहते हैं. हमने भारत के साथ तीन युद्ध लड़े और इनसे लोगों को सिर्फ परेशानी मिली है. बस हमारी असल परेशानियों का निपटारा हो जाए.
ये भी पढ़ें: Photos: दोनों देशों ने किया जीत का दावा, तस्वीरों में देखें कैसा रहा रूस-यूक्रेन के लिए आज का दिन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)