इमरान खान पर जानलेवा हमले को लेकर पाकिस्तान पीएम शहबाज शरीफ बोले- घटना की मांगी तत्काल रिपोर्ट
Attack On PTI Chief Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर जानलेवा हमला हुआ, जिसमें उनके पैरों पर गोली लगी है. इस घटना की पाक पीएम शहबाज शरीफ ने कड़ी निंदा की है.
Deadly Attack On Imran Khan: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसान के मुखिया और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर जानलेवा हमला हुआ है. हकीकी आजादी मार्च में फायरिंग हुई है जिसमें कथित तौर पर इमरान खान को पैर में गोली लगी. पाकिस्तान की समाचार एजेंसी ARY न्यूज के मुताबिक इमरान खान को अस्पताल पहुंचाया गया जहां वो खतरे से बाहर हैं.
इमरान खान पर हुए जानलेवा हमले पर पाकिस्तान के प्रधामंत्री शहबाज शरीफ का बयान भी सामने आया है. उन्होंने इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने हमले की तत्काल रिपोर्ट भी मांगी है. शहबाज शरीफ ने आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह को आईजी पुलिस और मुख्य सचिव पंजाब से तत्काल रिपोर्ट मांगने का निर्देश दिया.
Federal government will extend all support necessary to Punjab govt for security & investigation. Violence should have no place in our country's politics. 2/2 https://t.co/LWMUW03kQb
— Shehbaz Sharif (@CMShehbaz) November 3, 2022
पंजाब पुलिस की मौजूदगी में फायरिंग
पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान में पंजाब पुलिस की मौजूदगी में फायरिंग की वारदात हुई है. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. इसमें लगभग 7 लोग जख्मी हुए हैं. पाकिस्तान की राजनीतिक पार्टी पीटीआई ने अपने पार्टी प्रमुख इमरान खान पर हमला होने पर कहा कि इमरान खान की हत्या का प्रयास किया गया है. ये इमरान नहीं पाकिस्तान पर हमला है. इस घटना में पीटीआई नेता मोहम्मद जफर को भी गोली लगी है. फायरिंग के दौरान जफर इमरान खान के बगल में ही खड़े थे.
हमलावर हुआ गिरफ्तार
संदेह जताया जा रहा है कि पुलिस ने गोली चलवाई. हालांकि, हमलावर गिरफ्तार कर लिया गया है. सूत्रों के मुताबिक, अज्ञात हमलावर इमरान खान के कंटेनर के पास पहुंचने पर गोलीबारी की. गोलीबारी जैसी ही शुरू हुई, इमरान खान के सुरक्षाकर्मियों ने तेजी से कंटेनर को सुरक्षित किया और कथित तौर पर हमलावर को दबोच लिया. घटना के बाद फौरन इमरान खान को अस्पताल ले जाया गया. बताया जा रहा है कि कुछ इमरान समर्थक कंटेनर के ऊपर थे, उन्हें गोली लगी है. पंजाब प्रांत के गवर्नर और इमरान खान के एक सहयोगी फैसल जावेद को गोली लगी है.