(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pakistan: पीएम शहबाज शरीफ ने नए आर्मी चीफ की नियुक्ति को लेकर नवाज शरीफ से की चर्चा, लगा देशद्रोह का आरोप
Pakistan News: पंजाब के संसदीय कार्य मंत्री बशारत राजा ने संविधान के अनुच्छेद 6 (देशद्रोह) के तहत प्रधानमंत्री शरीफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सदन में प्रस्ताव पेश किया.
Treason Charges On PAK PM: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Pakistan PM Shahbaz Sharif) पर देशद्रोह के आरोप लगे हैं. उनके खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग भी की गई है. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की विधानसभा ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के खिलाफ बहुमत से एक प्रस्ताव पारित किया है. इसमें नए सेना प्रमुख की नियुक्ति (Appointment Of Army Chief) के संबंध में अपने भगोड़े बड़े भाई नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) से सलाह करने के लिए देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग की गई है.
पंजाब के संसदीय कार्य मंत्री बशारत राजा ने संविधान के अनुच्छेद 6 (देशद्रोह) के तहत प्रधानमंत्री शरीफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सदन में प्रस्ताव पेश किया. पंजाब में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान नीत पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी और उसकी सहयोगी पीएमएलक्यू का शासन है.
पारित प्रस्ताव में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने कुछ दिन पहले लंदन में एक भगोड़े नवाज शरीफ से नए सेना प्रमुख की नियुक्ति के संबंध में मशविरा किया जो तीन बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रह चुके हैं. प्रस्ताव के अनुसार यह सलाह संवेदनशील जानकारी असंबंधित लोगों से साझा नहीं करने की प्रधानमंत्री की शपथ का उल्लंघन है बल्कि सेना जैसी संस्था का अपमान भी है.
नवंबर में आर्मी चीफ बाजवा होंगे रिटायर
प्रधानमंत्री शहबाज ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए लंदन में थे. प्रधानमंत्री ने लंदन की अपनी इस यात्रा के दौरान नवाज शरीफ से भी मुलाकात की और उनके साथ अगले सेना प्रमुख की नियुक्ति को लेकर चर्चा की.
बता दें कि पाकिस्तान के मौजूदा सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा इस साल नवंबर के अंत में रिटायर होने वाले हैं. नवाज नवंबर 2019 से लंदन में रह रहे हैं, जब लाहौर हाई कोर्ट ने उन्हें भ्रष्टाचार के एक मामले में चिकित्सा आधार पर आठ हफ्तों की जमानत दी थी.
इमरान ने कार्रवाई की मांग
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने शहबाज शरीफ द्वारा अपने भगोड़े भाई के साथ अगले सेना प्रमुख की नियुक्ति को लेकर चर्चा करने पर उनकी कड़ी आलोचना की है. साथ ही इमरान ने शहबाज के खिलाफ देशद्रोह के तहत कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने शहबाज शरीफ पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारे देश के लिए इससे बड़ा अपमान और क्या हो सकता है कि चोर इस तरह के फैसले ले रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः-