(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Heeraben Modi Dies: हीरा बा के निधन पर PAK पीएम शहबाज शरीफ ने जताया शोक, जानिए ट्वीट कर पीएम मोदी के लिए क्या लिखा
Heeraben Modi Passed Away: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
PM Modi Mother Passed Away: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर ट्वीट कर गहरा शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि "मां को खोने से बड़ा कोई नुकसान नहीं है. प्रधानमंत्री जी को मां के निधन पर मेरी संवेदनाएं".
बता दें कि पीएम मोदी की मां की तबीयत बुधवार (28 दिसंबर) बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हीराबेन इसी साल 18 जून 2022 में 100 साल की हुई थीं.
There is no greater loss than losing one’s mother. My condolences to Prime Minister @narendramodi on the passing away of his mother.
— Shehbaz Sharif (@CMShehbaz) December 30, 2022
कई देश के नेताओं ने शोक व्यक्त किया
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर कई देश के नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल प्रचंड, भारत मे इजरायल के राजदूत रह चुके डैनियल कार्मोन और अब पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीफ ने शोक व्यक्त करते हुए अफसोस जाहिर की. मां के निधन के बाद देश के भी कई बड़े नेताओं ने भी शोक व्यक्त किया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, शहजाद पूनावाला, और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित अन्य ने ट्विटर पर अपनी संवेदना व्यक्त की हैं.
शुक्रवार सुबह 3:30 बजे हुई मौत
दरअसल मंगलवार 27 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी को सांस फूलने की शिकायत हुई थी और कफ की भी शिकायत हुई थी. हॉस्पिटल में भर्ती कराने के बाद सिटी स्कैन किया गया था. डॉक्टरों ने कल गुरुवार (29 दिसंबर) को हीराबेन मोदी के तबीयत में सुधार की बात कही थी, लेकिन आज शुक्रवार (30 दिसंबर) की सुबह 3:30 बजे मौत हो गई.