(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
XI Jinping 3rd Term: 'सच्चा दोस्त', शी जिनपिंग को तीसरा कार्यकाल मिलने पर बोले पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी
Shehbaz Khan Congrats to Jinping: चीन में शी जिनपिंग को रविवार को सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के महासचिव के रूप में रिकॉर्ड तीसरी बार पांच साल के कार्यकाल के लिए फिर से चुना गया है.
Pakistan: पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (PM Shehbaz Sharif) ने चीन (China) के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को देश के शीर्ष नेता के रूप में तीसरा कार्यकाल हासिल करने के लिए बधाई दी है. शरीफ ने शी जिनपिंग (Xi Jinping) के फिर से चुने जाने को चीन के लोगों के प्रति उनकी अटूट भक्ति और उनके प्रति सम्मान बताया. शरीफ (Shehbaz Sharif) ने ट्वीट किया और लिखा- "पूरे पाकिस्तानी राष्ट्र की ओर से मैं राष्ट्रपति (President) शी जिनपिंग को तीसरी बार सीपीसी महासचिव के रूप में फिर से चुने जाने पर बधाई देता हूं. ये चीन के लोगों की सेवा करने के लिए उनके कुशल नेतृत्व और अटूट समर्पण के लिए एक शानदार सम्मान है."
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने अपने चीनी समकक्ष को बधाई देते हुए उन्हें पाकिस्तान का सच्चा दोस्त बताया है. अल्वी ने ट्वीट किया- "मैं महामहिम शी जिनपिंग को सीपीसी महासचिव के रूप में फिर से चुने जाने पर हार्दिक बधाई देता हूं और उनके स्वास्थ्य और खुशी के लिए शुभकामनाएं देता हूं. वह पाकिस्तान के सच्चे दोस्त हैं और पाकिस्तान और चीन के बीच ऑल-वेदर स्ट्रैटेजिक कोऑपरेटिव पार्टनरशिप के चैंपियन हैं."
I extend heartiest congratulations to H.E. Xi Jinping on his reelection as CPC General Secretary, and my best wishes for his health and happiness. He is a true friend of Pakistan and champion for All-Weather Strategic Cooperative Partnership between Pakistan and China. 🇵🇰 🇨🇳
— The President of Pakistan (@PresOfPakistan) October 23, 2022
शी जिनपिंग को तीसरी बार मिली कमान
बता दें कि शी जिनपिंग को रविवार (23 अक्टूबर) को सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के महासचिव के रूप में रिकॉर्ड तीसरी बार पांच साल के कार्यकाल के लिए फिर से चुना गया है. ये विशेषाधिकार केवल पार्टी के संस्थापक माओत्से तुंग को दिया गया था. शी को चीन के केंद्रीय सैन्य आयोग का प्रमुख भी नियुक्त किया गया था. पार्टी के नेता के रूप में उनकी पुनर्नियुक्ति चीन के आधुनिक इतिहास में एक महत्वपूर्ण क्षण है, जो अभिजात वर्ग के बीच सत्ता-साझाकरण के दशकों के बाद निर्णायक रूप से एक व्यक्ति के शासन की ओर झुक रहा है.
आर्थिक और राजनीतिक साझेदार है चीन-पाकिस्तान
दरअसल, चीन (China) पाकिस्तान (Pakistan) का एक प्रमुख आर्थिक और राजनीतिक साझेदार है, जो अरबों डॉलर के चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPIC) को आगे बढ़ा रहा है. सीपीईसी (CPEC) जो पाकिस्तान के बलूचिस्तान में ग्वादर पोर्ट को चीन के झिंजियांग प्रांत से जोड़ता है. ये चीन की महत्वाकांक्षी बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (BRI) की प्रमुख परियोजना है. जो साल 2015 में लॉन्च किया गया.
ये भी पढ़ें-
Russia Ukraine Crisis: नागरिक ठिकानों को निशाना बना रहा रूस, यूक्रेन के कई शहरों में ब्लैकआउट
मंदी की आशंका, विश्वयुद्ध की धमकी के बीच जारी है 'तेल का खेल', भारत ने भी कहा- मेरी मर्जी