Pakistan Politics: इस वक्त पाकिस्तान (Pakistan) में राजनीतिक उथल-पुथल मची हुई है. एक तरफ जहां पूर्व पाकिस्तानी पीएम इमरान खान (Imran Khan) के पीछे शहबाज शरीफ (Shehbaz sharif) की सरकार पड़ी हुई. वहीं दूसरी ओर एक और नया मोड़ पाकिस्तान की राजनीति आता दिख रहा है. हाल ही में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto) ने पीएम शहबाज शरीफ को देश का रियलिटी चेक करने को लेकर इशारों-इशारों में हिदायत दे डाली.


पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा था कि पीएम से देश नहीं संभल रहा है. बताया जा रहा है कि इस टकराव के पीछे की वजह है, पाकिस्तान में फिर से एक नए हुक्मरान को लाने की तैयारी चल रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी सेना पीएम शहबाज शरीफ को सरकार से बेदखल करने का प्लान कर रही है.


देश की हालत की सच्चाई को पीएम के सामने रखा
पाकिस्तान में अगर शहबाज शरीफ को पीएम के पद से हटाया जाएगा तो उनकी जगह पर शायद विदेश मंत्री पीएम के नए दावेदार हो सकते हैं. विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने संसद में कहा कि मैं इस देश का विदेश मंत्री हूं मुझे टैंकर से पानी खरीदना पड़ता है.



इस तरह से बिलावल न सिर्फ अपनी तकलीफों को बयां कर रहे हैं, बल्कि देश की हालत की सच्चाई पीएम के सामने रख रहे हैं. विदेश मंत्री ने कहा कि कराची में शहबाज स्पीड की जरूरत है.


मिशन बिलावल लॉन्च भी कर दिया है
इस तरह के हालातों के बीच देश की आर्मी को एक नए उम्मीदवार की जरूरत पड़ सकती है और इसके लिए बिलावल फिट बैठते हैं. पाकिस्तानी आर्मी ने इसके लिए मिशन बिलावल लॉन्च भी कर दिया है, जिसका सबूत हाल में देखने को मिला, जब बिलावल भुट्टो ने पीएम पर निशाना साधा.


एक दावा ये भी किया जा रहा है कि पाकिस्तानी आर्मी मौजूदा पीएम शहबाज शरीफ से पीछा छुड़ाने के लिए अक्टूबर महीने का इंतजार कर रही है, क्योंकि अक्टूबर में पीएम का चुनाव होने वाला है और इस बीच पाकिस्तान की गिरती इकोनॉमी से शहबाज शरीफ की लोकप्रियता में कमी देखने को मिली है.


ये भी पढ़ें:Pakistan Airlines: पाकिस्तान पर पड़ी आर्थिक तंगी की मार? मलेशिया ने जब्त किया PIA विमान