Pakistan PM Shehbaz Meet Erdogan: तुर्किए (Turkey) में हाल ही में राष्ट्रपति चुनाव हुए, इस चुनाव में रेसेप तैयप एर्दोगन (Recep Tayyip Erdogan) ने लगातार तीसरी बार जीत हासिल की. ये उनकी किसी भी तरह के चुनाव में लगातार 11वीं जीत थी. इसके बाद शनिवार (3 जून) को एर्दोगन ने तुर्किए के 12वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली. उनके शपथ समारोह में दुनियाभर के नेता शामिल हुए थे. इसमें पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ (Shehbaz sharif) भी शरीक हुए थे. पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी की नकल करते नजर आए.
पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ ने तुर्किए के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन को गले लगाने की कोशिश की, लेकिन एर्दोगन ने शहबाज शरीफ के तरीके को नजरअंदाज कर दिया और सिर्फ कंधे को सटाकर छोड़ दिया. इसी वाक्ये से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर कई लोगों शहबाज शरीफ के हरकत का मजाक भी उड़ाया.
वीडियो देख लोगों ने उड़ाया मजाक
पीएम शहबाज का ये तरीका सोशल मीडिया यूजर्स को कतई पसंद नहीं आया. उन्होंने ने कहा कि तुर्किए के राष्ट्रपति एर्दोगन को पता है कि शहबाज जबरदस्ती उनके गले पड़ने की कोशिश कर रहे हैं. एक इंडियन यूजर ने कमेंट वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा कि एर्दोगन इग्नोर कर रहे हैं.
उनको जबरदस्ती उनकी बात सुननी पड़ रही है, जिसका वो जवाब नहीं देना चाहते है और शायद शहबाज शरीफ उनके कान में पैसे मांगने की बात कर रहे हैं.
एर्दोगन एक कट्टर इस्लामिक अनुयायी
तुर्किए के लगातार तीसरी बार राष्ट्रपति बनने पर दुनियाभर के नेताओं ने एर्दोगन को बधाई दी थी. हालांकि, इस बार का उनके लिए राष्ट्रपति चुनाव जीतना आसान नहीं था. इस बार उनके सामने तुर्किए के गांधी कहे जाने वाले कमाल कलचदारलू से था, जिसके वजह से चुनाव का फैसला दूसरे बार के मतदान के बाद हुआ. एर्दोगन को एक कट्टर इस्लामिक अनुयायी माना जाता है. उन्होंने पाकिस्तान का कश्मीर मुद्दे पर साथ भी दिया था.
हालांकि, अब ये देखना है कि देश की बिगड़ती आर्थिक स्थिति को वो कैसे सुधारेंगे,क्योंकि हाल में आए भूकंप ने देश का झकझोर कर दिया था. इसके अलावा उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह में कहा कि मैं राष्ट्रपति के रूप में महान राष्ट्र की स्वतंत्रता के की रक्षा करूंगा.
ये भी पढ़ें:
Pakistan: पाकिस्तान में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो जवानों की मौत, दो आतंकी भी मारे गए